Saturday, 21 August 2021

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर

लेखक: दिलीप सिंह पंवार

बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar

बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है।

भास्कर पहले ही बता रहा है एसओपी के प्रस्ताव और स्टूडेंट्स की टाइमिंग

स्कूल खोलने के लिए शिक्षा निदेशालय ने तैयार की एसओपी, मंजूरी के लिए सरकार को भेजने की तैयारी


135 दिन के बाद 1 सितंबर से 9वीं से 12 तक स्कूल खोलने की तैयारी के बीच शिक्षा निदेशालय ने 20 पाॅइंट्स की एसओपी तैयार की है। इसे मंजूरी के लिए अब सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।


एसओपी में इसका विशेष ध्यान रखा गया है कि स्टूडेंट्स की सोशल डिस्टेंसिंग खत्म नहीं हो। इसके लिए सिर्फ उन स्कूलों में ही 100 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा, जहां अतिरिक्त क्लास रूम की व्यवस्था हो। अन्यथा 50 फीसदी क्षमता के साथ ही स्कूल खोले जाएंगे।


हालांकि विभाग का तर्क है कि अभी 8वीं तक की क्लास नहीं लग रही है, इसलिए सभी स्कूल के क्लास रूम खाली पड़े हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस को मेनटेन करने में दिक्कत नहीं आएगी। इस बीच आॅनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। एसओपी के मुताबिक, 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स की क्लास सुबह साढ़े 7 से साढ़े 12 बजे तक लगेगी, वहीं 10वीं और 12वीं की क्लास सुबह 8 से एक बजे तक चलेगी।


इन क्लासों के बीच गैप भी इसीलिए रखे गए हैं ताकि एक साथ बच्चों की भीड़ न जुटे। बिना मास्क किसी भी बच्चे को स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। छुट्टी के समय भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्टूडेंट्स की सीटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी। स्कूल बुलाने के िलए पेरेंट्स की लिखित अनुमति जरूरी होगी यानी पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार होंगे, तभी उन्हें रेगुलर क्लास में बुलाया जाएगा अन्यथा उसकी ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।



होम डिपार्टमेंट की गाइडलाइन के मुताबिक ही एसओपी के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसे मंजूरी के िलए सरकार को भेजेंगे।

सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा


टाइमिंग छोड़ पिछली एसओपी से इस बार कुछ नया नहीं


स्टूडेंट्स-टीचर सभी के लिए मास्क जरूरी

प्रार्थना सभा नहीं होगी

खेलकूद गतिविधियों पर रोक रहेगी

स्टूडेंट्स किसी दूसरे साथी से पेन, कॉपी, पेंसिल शेयर नहीं कर सकेंगे।

इंटरवल में लंच बॉक्स किसी से शेयर नहीं करेंगे।

बच्चे निर्धारित की गई सीट पर ही बैठेंगे

विद्यालय परिसर में अनावश्यक नहीं घूमेंगे

पानी की बाॅटल, सेनेटाइजर साथ रखेंगे

जुकाम, खांसी, बुखार होने पर स्कूल नहीं आएं।

26 जिलों के पांचवीं तक के 561 स्कूल आठवीं तक अपग्रेडबीकानेर में ऐसे 56 और सबसे ज्यादा बाड़मेर में 113 स्कूल

बीकानेर सहित राज्य में 26 जिलों के 561 स्कूलों को पांचवीं से आठवीं में अपग्रेड किया गया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब आगे की पढ़ाई के लिए अब दूसरे स्कूल में नहीं जाना होगा। शिक्षा सत्र 2021-22 से वह इन्हीं स्कूलों की कक्षा 6 में पढ़ सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार को इन स्कूलों के क्रमोन्नत आदेश जारी किए हैं।

राज्य के 703 प्राइमरी स्कूल अब अपर प्राइमरी:अभी 561 स्कूलों की लिस्ट जारी की, चुनाव वाले छह जिलों के 142 स्कूलों की लिस्ट आचार संहिता के बाद घोषित होगी

 बीकानेर

कोरोना के इस दौर में राज्य सरकार ने प्रदेश के 703 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में प्रमोट कर दिया है। जिन जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति इलेक्शन है, वहां के स्कूलों को छोड़ शेष 561 प्रमोट स्कूल की लिस्ट जारी कर दी है। इन स्कूलों में क्लास छह तो इसी सेशन में शुरू हो जाएगी, लेकिन क्लास 7वीं व 8वीं पर्याप्त स्टूडेंट्स होने पर ही शुरू की जा सकेगी। दरअसल, नई क्लास में एडमिशन कम होते हैं, ऐसे में क्लास 7वीं व 8वीं खोलने से पहले संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।


राज्य सरकार ने प्राइमरी से अपर प्राइमरी स्कूल बनाने में बाड़मेर के लिए दिल खोलकर काम किया है। 703 स्कूलों में अकेले बाड़मेर के 113 स्कूल हैं। एक कारण ये भी पिछले सालों में इस जिले में स्कूल कम क्रमोन्नत हुए।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार रात जारी आदेश में कहा है कि इन अपर प्राइमरी स्कूलों में तीन-तीन टीचर्स आसपास के उन स्कूलों से लिए जाएंगे, जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के अनुपात में अधिक टीचर्स कार्यरत हैं। नए प्रमोट स्कूल में टीचर्स के पद आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाएगा।


किस जिले में कितने स्कूल


जिला क्रमोन्नत स्कूलों की संख्या

अजमेर 17

अलवर 12

बांसवाड़ा 30

बारां 16

बाडमेर 113

भीलवाड़ा 16

बीकानेर 56

बूंदी 11

चित्तौड़गढ़ 11

चूरू 8

धौलपुर 9

डूंगरपुर 18

गंगानगर 5

हनुमानगढ़ 4

जैसलमेर 43

जालौर 34

झालावाड़ 7

करौली 8

कोटा 6

नागौर 21

पाली 8

प्रतापगढ़ 12

राजसमंद 3

सीकर 3

टोंक 4

उदयपुर 85

Thursday, 16 May 2019

रीट लेवल प्रथम जिला एलॉटमेंट जारी

रीट लेवल प्रथम जिला एलॉटमेंट तथा कैलेंडर जारी कर दिया गया है निचे दिए गये  लिंक पर जाकर लिस्ट डाउनलोड करें-

RBSE 12th Science Result By Name

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर द्वारा दिनांक 15 मई 2019 को जारी बारहवीं विज्ञान/कॉमर्स  का परीक्षा परिणाम नाम से जानने/देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें-



Tuesday, 19 March 2019

UDISE 2018-19 का समयबद्द कार्यक्रम जारी

UDISE 2018-19 ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम तथा निर्देश राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा आज  जारी किये गए हैं, जिसके तहत विद्यालय द्वारा  UDISE स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन सबमिट करना अनिवार्य है, समस्त डेटा UDISE+ पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा | अपने विद्यालय लॉग इन द्वारा स्वयं UDISE 2018-19 ऑनलाइन सबमिट करने हेतु क्लिक करें -


नोट : सभी विद्यालय UDISE सम्बन्धित ID तथा PASSWORD अपने CBEO कार्यालय से प्राप्त करें |










आदेश की हार्ड कॉपी प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें 



Friday, 15 March 2019

Fill up of 8th Board exam Sessional marks

प्रारंभिक शिक्षा प्रमाण-पत्र परीक्षा सत्र 2018-19 के सेशनल मार्क्स फिल करने/उपलोड करने हेतु क्लिक करें

Monday, 14 January 2019

आरपीएससी को नई भर्तियों का इंतजार, कार्मिक विभाग पर टिकी हैं निगाहें

राजस्थान लोक सेवा आयोग की नजरें 2019 की नई भर्तियों पर टिकी हैं। आगामी तीन महीने आयोग के लिए खास हैं। हालांकि नई भर्तियों-अभ्यर्थनाओं के लिए कार्मिक विभाग को आयोग पत्र भेज चुका है। अब आयोग को नई भर्तियों का इंतजार है।

आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाएं कराता रहा है। कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। मौजूदा वक्त आयोग इस साल मिली विभिन्न भर्तियों की परीक्षाएं कराने में जुटा है। यह परीक्षाएं इस साल जून तक चलेंगी।

कार्मिक विभाग को भेजा पत्र

आयोग को वर्ष 2019 में मिलने वाली नई अभ्यर्थनाओं-भर्तियों का इंतजार है। इसके लिए कार्मिक विभाग सहित अन्य महकमों को पत्र भेजा गया है। ताकि समय रहते आयोग को भर्तियां-अभ्यर्थना मिल सकें। जैसे-जैसे आयोग को अभ्यर्थना मिलेंगी उन्हें नियमित कलैंडर में शामिल किया जाएगा। अगले वर्ष अप्रेल से दिसम्बर तक भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी।

तीन महीने अहम...

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन चुकी है। लिहाज आयोग के लिए जनवरी से मार्च बहुत अहम हैं। इस दौरान ही विभिन्न विभागों के लिए नई भर्तियां मिलने की उम्मीद है। आयोग ने भी अंदरूनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्मिक विभाग और अन्य महकमों से पत्र व्यवहार जारी है।

जून तक यह परीक्षाएं

संस्कृत सिक्षा विभाग में सीनियर टीचर ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2018 (टीएसपी-नॉन टीएसपी) का आयोजन 17 से 20 फरवरी 2019 तक होगा। इसी तरह संस्कृत शिक्षा विभाग में व्याख्याता स्कूल भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन अप्रेल से मई और सहायक वन संरक्षक एवं रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम, परीक्षा-2018 का आयेाजन मई-जून 2019 में हेागा। आरएएस मुख्य परीक्षा 23 दिसम्बर सेराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन 29 और 30 जनवरी को होगा

विभाग के इस आदेश के बाद प्रदेश के हजारों शिक्षकों को मिली सबसे बड़ी खुशी

सीकर.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012-13 के रिवाइज परिणाम में चयनित प्रदेश के 15 हजार शिक्षकों को उनका हक मिल गया है। नोशनल आदेश के बाद वरिष्टता स्थायीकरण व वेतन नियमितिकरण का लाभ मिलेगा। लंबे समय से कोर्ट और सरकार से शिक्षक इसी लाभ के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। विभाग ने शिक्षकों के स्थायी करण व वेतन नियमितिकरण मानकर बकाया एरियर देने का निश्चय किया है। प्रत्येक शिक्षक की 15 अप्रेल 2015 से नियुक्ति मानकर वेतन मिलेगा। प्रदेश में भर्ती 2013 के 8431 शिक्षकों को 2 लाख रुपए तक का एरियर मिलेगा। वहीं 2012 के 6700 शिक्षकों को चार लाख रुपए एरियर के रूप में मिलेगा। कई जिलों में विभागीय आदेश जारी हो चुके है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीकर से 31 शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश हुए है।

हक के लिए लड़ी लड़ाई तो मिला लाभ

प्रार्थी शिक्षकों ने याचिका में सेवा नियमों के अनुसार मिलने वाले सभी सेवा परिलाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई थी। कोर्ट का फैसला होने के बाद 26 नवंबर को बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को याचिकाओं के निस्तारण के आदेश जारी किए थे। उसके बाद कई जिलों में शिक्षकों को लाभ मिले। अजमेर एवं बाड़मेर सहित कई जिलों में आदेश होने अभी शेष है।

यह था मामला

पंचायती राज विभाग की ओर से वर्ष 2013 में निकाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रार्थी शिक्षक भी शामिल हुए थे। विभाग ने करीब तीन साल बाद संशोधित परिणाम जारी किया। जिसमें प्रार्थी शिक्षकों का चयन हो गया। उन्हें 3 साल की देरी के बाद अक्टूंबर 2017 में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर नियुक्ति दी गई। जबकि इसी भर्ती में अन्य अभ्यर्थियों को 2015 में ही नियुक्ति दे दी गई थी। इसके बावजूद प्रार्थी शिक्षकों को नियमानुसार मिलने वाले वरिष्ठता सहित अन्य सेवा परिलाभों से वंचित किया जा रहा था। जबकि प्रार्थी सेवा नियमों के अनुसार सभी परिलाभ पाने का हकदार थे।

Friday, 11 January 2019

क्या निजी स्कूलों के बच्चों को सर्दी नहीं लगती है ❓


🌅🗞 समाचार सुप्रभात🌅 11 जनवरी, 2019 शुक्रवार 🔰🔰🔰


📌Top Headlines

🔹GST exemption limit doubled for small businesses

🔹Selection Committee chaired by PM removes Alok Verma as CBI Chief

🔹BJP to favour coalition govt despite getting majority in 2019 polls, says PM

🔹Over 1 lakh youths offered job during skill summit in Ranchi

🔹Khelo India: Maharashtra lead medal tally
   
🇮🇳NATIONAL NEWS

🔹SC to hear Ayodhya land dispute case on Jan 29

🔹Cabinet approves re-promulgation of triple talaq ordinance

🔹BJP National Council meet to begin on Friday

🔹EAM Sushma meets Nepalese counterpart

🔹Indian army ready for all tasks: Bipin Rawat

🌍INTERNATIONAL NEWS

🔹Labour Party leader calls for election to end Brexit deadlock

🔹12 Chinese workers arrested for growing cannabis in Zambia

🔹US, N Korea will meet halfway in nuclear talks, hopes China

🔹Pakistani court to hear Nawaz plea for suspension of sentence on Jan 21

🔹84-km-long road, connecting border town of Gurez with Bandipora reopened

⚽SPORTS NEWS

🔹Asia Cup: India play their football match against UAE

🔹Mary Kom attains number one position in AIBA rankings

🔹BCCI announces cash awards for triumphant Team India members

🔹Rajyavardhan Rathore inaugurates 2nd edition of Khelo India Youth Games

🔹Hockey India removed Harendra Singh as coach of India Men's Team

🇦🇶STATE NEWS

🔹Jharkhand HC rejects Lalu Prasad's bail plea

🔹Former CM Sheila Dikshit appointed as Delhi Congress Chief

All India Radio organises National Symposium of Poets

🔹4.6-magnitude earthquake hits Ladakh region

🔹Hyderabad resort MD arrested for tax evasion

🛑मुख्य समाचार:-

🔸प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में चयन समिति ने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख पद से हटाया

🔸छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए वस्‍तु और सेवाकर-जी०एस०टी० की छूट की सीमा दोगुनी। पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए 20 लाख रूपये और देश के शेष राज्‍यों में 40 लाख रूपये की सीमा तय

🔸प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को बहुमत मिलने पर भी भाजपा गठबंधन सरकार बनाना पसंद करेगी

🔸झारखंड की राजधानी रांची में वैश्विक कौशल सम्‍मेलन में एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गईं

🔸खेलों इंडिया युवा खेल प्रतियोगिता में महाराष्‍ट्र 10 स्‍वर्ण पदक के साथ सबसे आगे। मिजोरम के ज़खुमा ने वेटलिफ्टिंग के 61 किलोग्राम वर्ग में राष्‍ट्रीय रिकार्ड बनाया

💢विविध खबरें

🔺विवाद के बीच CBI चीफ आलोक वर्मा हटाए गए, नागेश्वर राव को फिर मिली जिम्मेदारी

🔺इस महीने निष्प्रभावी हो जाएगा तीन तलाक अध्यादेश, फिर हो सकता है लागू

🔺CBI चीफ को हटाने पर कांग्रेस बोली, जांच से डरे हुए हैं पीएम मोदी

🔺पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फिर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी

🔺जनरल कोटा: संसद से पास होने के अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

🔺हार्दिक पंड्या ओछी बातों से फिक्सिंग माफिया का निशाना बन सकते हैं: अनिरुद्ध

🔺कंपनी बंद करने की साजिश रच रहा केंद्रः एचएएल के कर्मचारी

🔺रामलीला मैदान में शुक्रवार और शनिवार को होने जा रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते दिल्ली में कई रास्ते बंद, ट्रैफिक डायवर्जन

🔺विकास के मोर्चे पर नाकाम रहने के कारण बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा उठाया: चह्वाण

🔺 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खबरें पाने के लिए व एजुकेशनल अपडेट एवं जॉब्स अपडेट के लिए हमारे इस लिंक को फॉलो करें
https://www.facebook.com/groups/1677111972387804/

🔺सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट और सरस्वती कूप को जनता के लिए खोला

🔺आर्मी चीफ बोले, गे सेक्स को अपराध न मानने का SC ऑर्डर सेना में लागू नहीं कर सकते

🔺अफगानिस्तान में पिछले साल 17 पत्रकार मारे गए

🔺उम्रदराज लोगों के फर्जी खबरें साझा करने की संभावना अधिक: रिसर्च

🔺यमन: अदन के पास विद्रोहियों के हमले में सात सैनिकों की मौत

🔺बांग्लादेश में हसीना, मनमोहन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ के मामले में सात साल की सजा

🔺पाकिस्तान में टीवी चैनलों को 'संस्कारी' बनाने के लिए गाइडलाइन जारी की

🔺भारतीय कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति को नुकसान: पाक सीजेआई

🔺मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास, दूसरे मिशनों में सफेद पाउडर वाले संदिग्ध पैकेट मिले

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...