Monday, 7 May 2018

मां शारदे बालिका छात्रावास में प्रवेश प्रारम्भ जिले की 100 छात्राओं को प्रवेश का लक्ष्य श्रेष्ठ प्राप्तांक पर मिलेगी स्कूटी

प्रतापगढ़.

                                       यहां नीमच रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित मां शारदे बालिका छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। स्कूल प्रधानाचार्य सुमन मीणा के मुताबिक क्षेत्र की एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं इसमें प्रवेश ले सकेगी। प्रवेश लेनी वाली छात्राओं को अध्ययन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही अध्ययन करना होगा। मीणा ने बताया कि प्रवेश प्राप्त छात्राओं का आवास, भोजन के साथ दैनिक उपयोगी की सामग्री व विद्यालय गणवेश भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राओं के समग्र विकास के लिए खेल मैदान के साथ अध्ययन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहेगे। श्रेष्ठ प्राप्तांक प्राप्त छात्राओं को योजना के तहत स्कूटी प्रदान कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...