स्टेट मेरीट में अधिक अंकों से चयनित टीएसपी के अभ्यर्थियों को भी टीएसपी क्षेत्र में ही पद स्थापन के न्यायालय के आदेश पर अभ्यर्थियों ने हर्ष जताया। आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में टीएसपी क्षेत्र के वे अभ्यर्थी जो अधिक अंक लाने से राज्य मेरीट में चयनित हुए थे।
उन्हे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा नॉन टीएसपी की कांउसलिंग में सम्मिलित कर टीएसपी क्षेत्र से दूर पद स्थापन कर दिया जा रहा था। जबकि कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिले में पद स्थापित किया गया। अभ्यर्थी सागर जोशी ने बताया कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा के हेमेंद्रसिंह राठौड, निलेश जैन, हर्षद त्रिवेदी, अर्पित जोशी सहित राज्य मेरीट में चयनित18 अभ्यार्थियों ने राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के नेतृत्व में उच्च न्यायालय जोधपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस कोटवानी के माध्यम से याचिका दायर की थी। न्यायाधीष पुष्पेंद्रसिंह भाटी ने अलग अलग सुनवाइयों पर फैसला देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर , राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर व उपनिदेशक उदयपुर को आदेशित किया कि याचिकाकर्ताओं ने टीएसपी के मूल निवासी होने और टीएसपी के लिए अलग से जारी पदों के लिए आवेदन किया था। इसलिए इन्हें टीएसपी की कांउसलिंग में सम्मिलित कर टीएसपी क्षेत्र में ही पद स्थापित किया जाए
No comments:
Post a Comment