उदयपुर |
स्टेट क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया कि बालिकाओं को पुलिस और न्याय प्रक्रिया के लिए जागरूक करने वाली सारथी योजना 10 मई को बीएन कॉलेज ग्राउंड पर शुरू होगी। राज्य की एक लाख बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस लाइन में शनिवार को चौधरी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं काे पुलिस, न्याय प्रक्रिया और सूचनाओं से रूबरू कराना है। ताकि वे अपने अधिकारों को जान सकें और यह जानकारी घर-घर तक पहुंचा सकें। सारथी उदयपुर रेंज प्रभारी एसआई गिरधारी सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन माह की निशुल्क कार्यशाला में बालिकाओं और महिलाओं को आत्म रक्षा, पुलिस नवाचारों की जानकारी देंगे।
हर थाना स्तर पर 10 बालिकाओं को सर्टिफाइड सारथी वॉलंटियर : चौधरी ने बताया कि सीएलजी सदस्यों की तरह प्रत्येक थाने से सर्टिफाइड सारथी वॉलंटियर बनाएंगे। किसी भी महिला के साथ कोई भी अत्याचार हुआ है और थाने में सुनवाई नहीं हो रही है तो उनकी मदद सारथी वॉलंटियर करेगी। इन वॉलंटियर को उच्चाधिकारियों के फोन नंबर दिए जाएंगे और सीधी शिकायत सुनी जाएगी। उदयपुर संभाग में करीब 300 सारथी वॉलंटियर बनाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment