Sunday, 20 May 2018

शिक्षा विभाग में 301 हैडमास्टर इधर-उधर

 बीकानेर.

आखिरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों की शुरूआत हो गई है। पहले चरण में 301 हैडमास्टरों के स्थानांतरण किए गए है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इन्हें 28 मई तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी हैडमास्टर की तबादला सूची में 21 एचएम को इच्छा के बिना हटाकर उनकी जगह दूसरों को लगाया गया है। तीन को अगले महीने में रिक्त होने वाले पदों पर लगाया गया है। एचएम के बाद अब प्रिंसिपल और सैकंड ग्रेड शिक्षकों की तैयारियां है। इनके तबादलों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से टीम पिछले कुछ दिनों से जयपुर कैम्प में ही है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल की तबादला सूचियां भी तैयार हो गई है। एक-दो दिन में प्रिंसिपल के तबादला भी होंगे। उधर, शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 21 एचएम के वाइसवरसा स्थानांतरण किए गए है। इनमें प्रत्येक को सात हजार रुपए यात्रा भत्ता और 10 पीएल के रूप में योगकाल दिया गया है। एक दिन का वेतन यदि दो हजार रुपए भी माना जाए तो 21 एचएम की पीएल राशि 4.20 लाख और 1.47 लाख यात्रा भत्ते पर खर्च होंगे।

एचएम की सूची में थर्ड ग्रेड टीचर का नाम

एचएम की तबादला सूची के संबंध में संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला में दो संशोधित आदेश जारी किए है। 18 मई की तिथि में जारी 301 एचएम के तबादला आदेश में दो त्रुटियां होने के कारण यह संशोधन किए है। तबादला सूची में 186 नंबर पर रूपकौर बोडा का नाम अंकित है। बोडा जालौर में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत है। बावजूद इसके एचएम की सूची में इस शिक्षिका का नाम शामिल कर जोधपुर स्थानांतरण कर दिया गया। गलती पकड़ में आने के बाद संबंधित शिक्षिका के तबादला आदेश प्रत्याहरित किए गए हैं। वहीं आदेश के अंतिम पैरा में अंकित आरवीएसआर शब्द के स्थान पर आरवीआरईएस पढ़े जाने का संशोधन जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...