Monday, 7 May 2018

स्काउट व गाइड को ध्वज शिष्टाचार की जानकारी दी


उदयपुर |

                 हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सात दिवसीय स्काउटर-गाइडर प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शनिवार को भी स्काउटर-गाइडर को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि स्काउट-गाइड को ध्वज शिष्टाचार, मेपिंग, कम्पास, यूनिट लीडर की योग्यता एवं कर्तव्य एवं राष्ट्रीय एवं संगठन के ध्वज की बनावट व सम्मान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शांता वैष्णव, विपुल दवे, टीना कटारा, कमल मीणा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...