उदयपुर |
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सात दिवसीय स्काउटर-गाइडर प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शनिवार को भी स्काउटर-गाइडर को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि स्काउट-गाइड को ध्वज शिष्टाचार, मेपिंग, कम्पास, यूनिट लीडर की योग्यता एवं कर्तव्य एवं राष्ट्रीय एवं संगठन के ध्वज की बनावट व सम्मान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शांता वैष्णव, विपुल दवे, टीना कटारा, कमल मीणा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment