Saturday, 5 May 2018

ग्रेड थर्ड शिक्षक तबादले की पहली सूची कभी भी अधिकारियों के फोन बंद

                                    एजुकेशन रिपोर्टर. जोधपुर | तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की पहली सूची कभी भी आ सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी वरीयता सूची बना रहे हैं। डिप्टी डायरेक्टर, डीईओ और संस्थापन शाखा से जुड़े मंत्रालयिक कर्मचारियों को शिक्षा संकुल जयपुर में कैंप लगाया गया है। इस कैंप स्थल में किसी भी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि शिक्षा अधिकारियों के फोन भी बंद करवा दिए गए हैं। इस बार 1 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को चार श्रेणी में बांटा गया है। ए श्रेणी में आने वाले शिक्षकों का तबादला अनिवार्य रूप से होगा। बी श्रेणी के आवेदनों को खाली जगह होने पर तबादला किया जाएगा। वहीं सी व डी के आवेदनों को भी तबादलों की श्रेणी में तो लिया गया है, लेकिन रिक्त स्थान होने पर ही किया जाएगा। शिक्षकों ने सांसद, विधायकों और मंत्रियों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। कुछ शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के एमएलए को शिक्षा मंत्री के पास में ले जा रहे हैं। वहीं कुछ मंत्रियों व सांसदों ने शिक्षकों की सूचियां शिक्षा मंत्री को भेज दी हैं।

ग्रेड प्रथम व द्वितीय के तबादलों की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई, हजारों बैठे उम्मीद में

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों को अभी तक जयपुर में नहीं बुलाया गया है। पहले प्रांरभिक शिक्षा के तबादले होंगे। इसके बाद में माध्यमिक शिक्षा के तबादले होंगे। वहीं अभी तक ग्रेड प्रथम व द्वितीय के तबादलों के लिए अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में हजारों शिक्षक प्रतिबंध खुलने के बाद में तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री, एमएलए, एमपी के पास डाला डेरा, ट्रांसफर के लिए झोंक दी ताकत

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...