अजमेर.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स व विज्ञान विषयों की परीक्षाओं में गत वर्ष की तुलना में इस बार केवल 6 हजार 283 विद्यार्थी बढ़े हैं। बोर्ड ने गत वर्ष 15 मई को इन दोनों विषयों के परिणाम एक साथ घोषित कर दिए थे। इस बार बोर्ड अब तक परिणाम की तिथि तय नहीं कर पा रहा है। शनिवार को हुई बैठक में भी कोई निर्णय नहीं हुआ।
- बोर्ड की इन दोनों परीक्षाओं के 6 हजार 283 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जंचने में ही संभवतया अधिक समय लगा है। माना जा रहा है कि इसके चलते ही परिणाम में विलंब हुआ है। हालांकि बोर्ड ने परिणाम में हुई देरी का अब तक कोई कारण नहीं बताया है।
12वीं की दोनों कक्षाओं में ये है स्थिति
- इस वर्ष बोर्ड की 12वीं विज्ञान और कॉमर्स की परीक्षाओं के लिए कुल 2 लाख 88 हजार 635 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें कॉमर्स के 42 हजार 665 विद्यार्थी हैं और विज्ञान वर्ग के 2 लाख 46 हजार 254 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके विपरीत वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 12वीं कॉमर्स व साइंस के लिए कुल 2 लाख 82 हजार 636 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से कॉमर्स में 48 हजार 113 विद्यार्थी पंजीकृत किए थे। विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 523 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दोनों परीक्षाओं में एक साल में कुल 6 हजार 283 विद्यार्थी ही अधिक हैं।
परिणाम समिति की हुई बैठक
- बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी एल चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को परीक्षा परिणाम समिति की बैठक हुई । इस में 12 वीं कामर्स और साइंस के परिणाम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । बोर्ड सूत्रों के अनुसार अभी परिणाम में एकाध दिन लगेंगे । कुछ और तैयारी शेष है ।
No comments:
Post a Comment