Saturday, 5 May 2018

छात्रवृति योजना के लिए आवेदन 11 तक

बीकानेर.

                     मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2017-18 के अन्तर्गत आक्षेप पूर्ति का अन्तिम अवसर दिया है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अन्तर्गत पूर्व में आवेदित विधार्थियों को आक्षेपों की पूर्ति आनलाईन पार्टल ५ से ११ मइ्र्र तक 2018 तक आवश्यक रूप से कर देंवे। संबंधित महाविद्यालय 15 मई 2018 तक प्राप्त आक्षेपों की पूर्ति सहित आवेदन नोडल अधिकारी राजकीय डूंगर महाविद्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित् करेंगे। छात्रवृति प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र पाल मेघ ने बताया की उक्त तिथियों के बाद आक्षेपो की पूर्ति का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...