Monday, 7 May 2018

निर्देशों के बावजूद एक चौथाई अध्यापक ही शामिल हुए

प्रतापगढ़.

                                  जिले के कई प्राथमिक, उच्च प्राथमिक , माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट, गाइड गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसके लिए राज्य स्काउट गाईड विभाग की ओर से 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर बांसवाड़ा रोड स्थित राजकीय एकलव्य मॉडल जनजाति आवासीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमरवां में संचालित किया जा रहा है। शिविर का समापन 8 मई को होगा। शिविर में जिले भर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के तकरीबन 4 दर्जन से अधिक अध्यापक शामिल हुए हैं। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्काउट एवं गाइड गतिविधियों से वंचित स्कूलों में भी इन गतिविधियों का सुचारु संचालन हो। जिससे की बच्चों को शिक्षा के साथ समाज सेवा का बीजारोपण किया जा सके।
हालांकि जिला कलक्टर के निर्देश के बावजूद शिविर में एक चौथाई अध्यापक ही प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं।जबकि निजी विद्यालयों ने इस प्रशिक्षण शिविर में कोई रुचि नहीं दिखाई ।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...