Saturday, 21 August 2021

राज्य के 703 प्राइमरी स्कूल अब अपर प्राइमरी:अभी 561 स्कूलों की लिस्ट जारी की, चुनाव वाले छह जिलों के 142 स्कूलों की लिस्ट आचार संहिता के बाद घोषित होगी

 बीकानेर

कोरोना के इस दौर में राज्य सरकार ने प्रदेश के 703 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में प्रमोट कर दिया है। जिन जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति इलेक्शन है, वहां के स्कूलों को छोड़ शेष 561 प्रमोट स्कूल की लिस्ट जारी कर दी है। इन स्कूलों में क्लास छह तो इसी सेशन में शुरू हो जाएगी, लेकिन क्लास 7वीं व 8वीं पर्याप्त स्टूडेंट्स होने पर ही शुरू की जा सकेगी। दरअसल, नई क्लास में एडमिशन कम होते हैं, ऐसे में क्लास 7वीं व 8वीं खोलने से पहले संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।


राज्य सरकार ने प्राइमरी से अपर प्राइमरी स्कूल बनाने में बाड़मेर के लिए दिल खोलकर काम किया है। 703 स्कूलों में अकेले बाड़मेर के 113 स्कूल हैं। एक कारण ये भी पिछले सालों में इस जिले में स्कूल कम क्रमोन्नत हुए।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार रात जारी आदेश में कहा है कि इन अपर प्राइमरी स्कूलों में तीन-तीन टीचर्स आसपास के उन स्कूलों से लिए जाएंगे, जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के अनुपात में अधिक टीचर्स कार्यरत हैं। नए प्रमोट स्कूल में टीचर्स के पद आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाएगा।


किस जिले में कितने स्कूल


जिला क्रमोन्नत स्कूलों की संख्या

अजमेर 17

अलवर 12

बांसवाड़ा 30

बारां 16

बाडमेर 113

भीलवाड़ा 16

बीकानेर 56

बूंदी 11

चित्तौड़गढ़ 11

चूरू 8

धौलपुर 9

डूंगरपुर 18

गंगानगर 5

हनुमानगढ़ 4

जैसलमेर 43

जालौर 34

झालावाड़ 7

करौली 8

कोटा 6

नागौर 21

पाली 8

प्रतापगढ़ 12

राजसमंद 3

सीकर 3

टोंक 4

उदयपुर 85

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...