Saturday, 22 September 2018

पैमेनेजर पर मोबाईल वैरिफिकेशन कैसे करें?

राज्य सरकार के नये आदेश 20/09/2018 के अनुसार सभी राज्य कर्मचारियों यथा-शिक्षकों ,पुलिस कर्मचारियों ,पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों को जल्द से जल्द अपनी एम्पलॉय डिटेल मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वैरिफाई करवाना अनिवार्य है अन्यथा उसका सितंबर माह का वेतन जारी नही होगा !

 स्टेप वाई स्टेप
 पैमेनेजर पर मोबाइल नंबर वैरिफिकेशन क वैरिफिकेशन प्रक्रिया

👉🏻सबसे पहले कर्मचारी www.paymanager2.raj.nic.in पर क्लिक करके अपनी employee id और password डालकर login करें

👉🏻उसके बाद सबसे ऊपर बांयी ओर employee corner पर क्लिक करें
उसके पश्चात सबसे आखिरी ऑप्शन employee detail verify पर क्लिक करें!

👉🏻उसके बाद आपको आपका gpf number ,mail id, employee id, mobile number ,PAN number , Aadhaar number आदि दिखाई देंगे!

👉🏻उनके आपको update और cancel का ऑप्शन दिखाई देगा जिन मेसे आपको update पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको अपना नाम औ मोबाइल नंबर डालकर generate otp पर क्लिक करना है!

👉🏻उसके बाद आपके मोबाइल पर otpआयेगा जो इसमें डालकर submit पर क्लिक कर दें!

👉🏻जिसके बाद आपको वैरिफिकेशन successful का मैसेज आ जायेगा और आपका वैरिफिकेशन पूरा हो जायेगा।

  🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀


चौधरी अर्जुन सिंह (अध्यापक)
MOB : 9414182078

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...