Friday, 11 January 2019

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2019: 251 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन @navodya.gov.in

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 15 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2019 के मध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

•    ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 15 जनवरी 2019
•    ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 14 फरवरी 2019
•    आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक ओपेन होने की तिथि: 15 जनवरी 2019
•    आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक क्लोज होने की तिथि: 15 फरवरी 2019
•    एडमिट कार्ड डाउनलोड आरंभ होने की प्रस्तावित तिथि: 10 मार्च 2019 से
•    लिखित परीक्षा की तिथि – मार्च 2019 के प्रथम सप्ताह में

पदों का विवरण

•    प्रिंसिपल (ग्रुप - ए) -25 पद
•    असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप - ए) – 3 पद
•    असिस्टेंट (ग्रुप - सी) – 2 पद
•    कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप - सी) – 3 पद
•    पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (ग्रुप - बी) – 218 पद

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...