Friday, 11 January 2019

PEEO के लिए अत्यावश्यक सूचना

सभी PEEO को सूचित किया जाता है कि शाला दर्पण कर आपके विद्यालय को लॉगिन करने पर

ग्राम पंचायत मुख्यालय (ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजस्व गाँव ) में स्थित उच्चतम स्तर के राजकीय विद्यालय का चयन करने का POPUP शुरू किया जा चुका है जिसे दिनांक 10.01.2019 दोपहर तक भरे जाने की सुनिश्चितता करें।

साथ ही सभी JD/CDEO/DEO/CBEO/ADPC प्रभावी मॉनिटरिंग करवाते हुए दिनांक 10.01.2019 शाम 4 बजे तक शत प्रतिशत PEEO से POPUP भरवाया जाना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से

आभा बेनिवाल
उपायुक्त शाला दर्पण

द्वारा-

सुरेश ओला

शाला दर्पण,
SmSA, जयपुर

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...