Friday, 18 May 2018

शाला दर्पण न्यू इन्फ्रा unlock अपडेट

न्यू इन्फ्रा मॉड्यूल को unlock करने हेतु आज दि0  18/5/18  तक ईमेल करने वाले विद्यालयो का लॉक खोल दिया गया है।

ध्यान दे - न्यू इन्फ्रा मॉड्यूल को एक बार unlock करवाने के लिये rmsaccr@gmail.com पर एक बार ही मेल करे, इस सम्बन्ध मे दोबारा मेल उसी स्थिति मे किया जाये जब आपको दूसरी बार unlock करवाना हो। साथ ही पत्र मे स्कूल का UDISE कोड का उल्लेख अवश्य करें।

मॉड्यूल मे प्रत्येक जानकारी सावधानी से ओर सही सही भरे।

योगेश कुमावत
शाला दर्पण शिक्षा संकुल
जयपुर

महिला शिक्षकों को दो दिन बाद चला पता, भीलवाड़ा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सुवाणा का मामला

मोहित शर्मा/ जयपुर।

एक ओर तो सरकार महिला सुरक्षा की बात कर रही है, दूसरी ओर महिला शिक्षकों के आवासीय शिविरों में महिला सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। हाल ही भीलवाड़ा जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सुवाणा में चल रहे उदयपुर जिले के वरिष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर में हंगामा हो गया। महिला शिक्षकों के आवासीय शिविर में कैमरे लगे हुए थे। महिलाएं इन कमरों में दो दिन तक ठहरी रही। बाद में पता चला की इन कैमरों में उनकी रिकार्डिंग हो रही है। महिला शिक्षकों ने इसका जमकर विरोध भी किया। उनका कहना था कि महिलाओं के कमरों में कैमरे लगाना गलत है। स्कूल प्रशासन को इन्हें दूसरे कैमरों में ठहराना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजता का हनन है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ जांच की मांग की है।



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भुवाणा के मॉडल स्कूल में यह 10 दिवसीय चल रहा है। महिलाओं ने उनके कमरों में कैमरे लगे होने की बात पता चलने पर हंगामा किया और शुक्रवार को धरने पर बैठ गई। वहीं दूसरी ओर शिविर प्रभारी अशोक कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि कमरों में कैमरे तो लगे हुए हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग चालू नहीं है। शिक्षकों की संतुष्टि के लिए आज इन पर टेप रोल लगवा देंगे।



शिविर का करेंगे बहिष्कार
आवासीय शिविर में आए शिक्षकों ने बताया कि महिला सुरक्षा के नाम पर शिविर में कोई व्यवस्था नहीं थी। लैट बाथ में भी पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की व्यवस्था रही तो वे इन शिविरों का बहिष्कार करेंगे।



टॉयलेट में पानी नहीं
महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि टॉयलेट में भी पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से महिलाओं को दैनिक कार्यों में परेशानी हुई। नहाने के लिए भी पानी वॉसवेशन ले लेना पड़ा।



मालूम करती हूं
मैं अवकाश पर हूं। कैमरे तो लगे हैं पर उन्हें तो हमने ढंकवा दिया था। मालूम करती हूं क्या मामला है।
इंदिरा आर्य, संस्था प्रधान, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सुवाणा



दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
शिक्षकों को गृह जिले में ही गैर आवासीय शिविर कराएं जाएं। महिला शिक्षकों के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षकों को शिविर के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। भीलवाड़ा जिले में महिला शिक्षिकाओं के कमरों में जो कैमरे लगे हुए थे वह निंदनीय है, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
शेर सिंह चौहान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ

BLO को लेना होगा 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ... नही मिलेगी प्रशिक्षण से छूट 👉 शिक्षा विभाग का इस हेतु आज जारी आदेश


शिक्षा निदेशालय से पुष्टि के बाद ही मान्य होंगे तबादला आदेश 👇


शिक्षकों ने वेतन से ₹200000 एकत्रित कर आवासीय स्कूल में फर्नीचर में प्रोजेक्टर लगाएं सेवानिवृत्त अध्यापक ने बनवाया सरस्वती मंदिर 👇


शिक्षकों का निदेशालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन ,आगामी रणनीति बनाई 👇


स्कूल शिक्षा में 14 हज़ार से अधिक पदोन्नतियां⤵


फर्जी स्थानांतरण लिस्ट बनाने वाले 3 शिक्षक निलंबित 👇


135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...