Sunday, 20 May 2018

1 साल 2 विषय विद्यार्थी बढ़े मात्र 6283 फिर भी परिणाम लेट 👇


महिला टीचर्स को शौचालय के सामने नहाना पड़ रहा है ,26 घंटे तक चालू थे सोने वाले कमरों में सीसीटीवी कैमरे


छात्रों के लिए सफेद पेंट व शर्ट, छात्राओं के लिए सफेद या क्रीम कलर का सलवार सूट- साड़ी रहेगा ड्रेस कोड 👇


शैक्षिक खबर


छात्रों को परीक्षा हॉल में छोड़ कर तास खलते रहे वीक्षक उतर पुस्तिकाएं गायब


माध्यमिक शिक्षा:-301हेडमास्टर के तबादले,अब प्रिंसिपल के सम्भव👇🏻👇🏻


बोर्ड के दीक्षांत समारोह के लिए याद आई टॉपर्स की सूची करीब एक साल बाद सूची की जारी, अब प्रथम तीन स्थान वाले होंगे सम्मानित

जयपुर। 

आखिर एक साल बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टॉपर्स की सूची जारी कर ही दी। 24 मई को आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह के लिए वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इसी दिन 2016 की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

अब सिर्फ प्रथम तीन स्थान वाले होंगे सम्मानित
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अब सिर्फ प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को ही सम्मानित करेगा। पूर्व में कक्षा 12 में पहले 10 स्थान तक के विद्यार्थियों और कक्षा 10 में 15 स्थान तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता था। लेकिन अब 2017 की मेरिट से सिर्फ प्रथम तीन स्थान वालों को ही सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि जल्द ही अब 2018 के परिणाम आने वाले हैं और अब जाकर बोर्ड 2017 के ही टॉपर्स की सूची जारी कर रहा है। बोर्ड को दीक्षांत समारोह में टॉपर्स की याद आई है।

इन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक

माध्यमिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय, मानटाऊन, सवाई माधोपुर की अर्चना मीना ने प्राप्त किए। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में डी.एस.एस.एकेडमिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर के राजीव सिंह टॉपर रहे। कला वर्ग में लक्ष्यदीप सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बूंदी की एंजिलिना नागपाल और वाणिज्य वर्ग में के.एम.डी. पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बरकत नगर, जयपुर की कृति वर्मा टॉपर रहीं। इन सभी को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में ललित पाटीदार राजकीय श्री ई.एल.एन. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गनोड़ा बांसवाड़ा, प्रवेशिका परीक्षा में ज्योति प्रजापत राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, भानवरा जिला सवाई माधोपुर और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में अश्विन गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोहमेहला झालावाड़ा को भी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा रजत पदक

माध्यमिक परीक्षा 2017 में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विजेता मीणा, श्लोम अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय राजगढ, अलवर और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ममता, श्री बी.सी. सरावगी आदर्श विद्या मंदिर तारानगर, चूरू और मुस्कान शर्मा हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल छबडा बारां को रजत पदक दिया जाएगा। 
सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में द्वितीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से अंजलि जोशी पायोनियर सीनियर सैकण्डरी स्कूल गढी बांसवाड़ा, युक्ता जोशी स्प्रिंग्डेल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल सागवाड़ा डूंगरपुर, प्रियंका कुमावत सुप्रीम बाल भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल, हिंगोनिया जयपुर, अरूण प्रसाद नवजीवन शिक्षण संस्थान ज्योति नगर, सीकर और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अमित कुमार संत कृपाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल भरतपुर, मनोज कुमार नवजीवन शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल ज्योति नगर, सीकर और सुमित अजमेरा एस.बी.एस. मेमोरियल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सबलपुरा, सीकर को रजत पदक दिया जाएगा। 
सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग में द्वितीय स्थान के लिए गौरव भोजवानी यश विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, हवा सड़क, जयपुर और तृतीय स्थान के लिए सोनम शर्मा के.एम.डी. पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बरकत नगर, जयपुर को रजत पद दिया जाएगा। सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में द्वितीय स्थान पर साक्षी जैन राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, लोहाड़िया बांसवाड़ा, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से देशराज मीना के.एम.डी. पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बरकत नगर, जयपुर व सचिन यादव श्री कृष्णा विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल मनोहरपुरा, जयपुर को रजत पदक दिया जाएगा। 
इसी प्रकार प्रवेशिका परीक्षा में द्वितीय स्थान पर निकिता राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, कोटकासिम जिला अलवर, तृतीय स्थान के लिए हर्षित डुंखवाल  श्री एस.एम.टी. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जसवंतगढ जिला नागौर को रजत पदक दिया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से निशि कुमारी पाण्ड्या राजकीय श्री ई.एल.एन. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गनोड़ा जिला बांसवाड़ा व अभीजित सिंह दरिया एस.एम.एस. ए.जी. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, बिलोंची जयपुर, तृतीय स्थान पर महेश चन्द्र पाटीदार राजकीय श्री ई.एल.एन. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गनोड़ा कनोरा बांसवाड़ा को रजत पदक दिया जाएगा। माध्यमिक व्यवसायिक में वैशाली गुर्जर राजकीय गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नसीराबाद, तृतीय स्थान पर नितेश राठौड़ राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल चैहुमंहला पंचायत समिति डग जिला झालावाड़ को सम्मानित किया जाएगा।

1 जुलाई 17 के बाद नियुक्त शिक्षक नहीं किए जाएंगे प्रशिक्षण में शामिल


बाड़मेर |

 राज्य सरकार ने शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण को लेकर गुरुवार को गाइडलाइन जारी कर दी। इसमें कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कार्य करवाने वाले सभी शिक्षकों को पहले आवंटित लक्ष्य अनुरूप ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण 21 मई से 16 जून तक दिया जाएगा। नए आदेशों में सभी लेवल-1 के शिक्षक, जो लेवल-2, प्रबोधक लेवल-2 हैं किंतु लेवल-1 के पद के विरुद्ध कार्यरत हैं, अन्य श्रेणी के शिक्षक जैसे प्रबोधक लेवल-1, ट्रेनी टीचर, कला शिक्षक, विशेष शिक्षक, शिक्षाकर्मी, वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, अति. वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, महिला पैरा टीचर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 1 जुलाई 2017 के बाद के नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा, उन्हें बाद में इंडेक्शन प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। 

इस साल 12वीं बोर्ड के दो विषयों में 6283 विद्यार्थी बढ़े, परिणाम लेट


अजमेर. 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स व विज्ञान विषयों की परीक्षाओं में गत वर्ष की तुलना में इस बार केवल 6 हजार 283 विद्यार्थी बढ़े हैं। बोर्ड ने गत वर्ष 15 मई को इन दोनों विषयों के परिणाम एक साथ घोषित कर दिए थे। इस बार बोर्ड अब तक परिणाम की तिथि तय नहीं कर पा रहा है। शनिवार को हुई बैठक में भी कोई निर्णय नहीं हुआ।

- बोर्ड की इन दोनों परीक्षाओं के 6 हजार 283 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जंचने में ही संभवतया अधिक समय लगा है। माना जा रहा है कि इसके चलते ही परिणाम में विलंब हुआ है। हालांकि बोर्ड ने परिणाम में हुई देरी का अब तक कोई कारण नहीं बताया है।

12वीं की दोनों कक्षाओं में ये है स्थिति

- इस वर्ष बोर्ड की 12वीं विज्ञान और कॉमर्स की परीक्षाओं के लिए कुल 2 लाख 88 हजार 635 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें कॉमर्स के 42 हजार 665 विद्यार्थी हैं और विज्ञान वर्ग के 2 लाख 46 हजार 254 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके विपरीत वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 12वीं कॉमर्स व साइंस के लिए कुल 2 लाख 82 हजार 636 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से कॉमर्स में 48 हजार 113 विद्यार्थी पंजीकृत किए थे। विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 523 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दोनों परीक्षाओं में एक साल में कुल 6 हजार 283 विद्यार्थी ही अधिक हैं।

परिणाम समिति की हुई बैठक

- बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी एल चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को परीक्षा परिणाम समिति की बैठक हुई । इस में 12 वीं कामर्स और साइंस के परिणाम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । बोर्ड सूत्रों के अनुसार अभी परिणाम में एकाध दिन लगेंगे । कुछ और तैयारी शेष है ।

शिक्षा विभाग में 301 हैडमास्टर इधर-उधर

 बीकानेर.

आखिरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों की शुरूआत हो गई है। पहले चरण में 301 हैडमास्टरों के स्थानांतरण किए गए है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इन्हें 28 मई तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी हैडमास्टर की तबादला सूची में 21 एचएम को इच्छा के बिना हटाकर उनकी जगह दूसरों को लगाया गया है। तीन को अगले महीने में रिक्त होने वाले पदों पर लगाया गया है। एचएम के बाद अब प्रिंसिपल और सैकंड ग्रेड शिक्षकों की तैयारियां है। इनके तबादलों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से टीम पिछले कुछ दिनों से जयपुर कैम्प में ही है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल की तबादला सूचियां भी तैयार हो गई है। एक-दो दिन में प्रिंसिपल के तबादला भी होंगे। उधर, शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 21 एचएम के वाइसवरसा स्थानांतरण किए गए है। इनमें प्रत्येक को सात हजार रुपए यात्रा भत्ता और 10 पीएल के रूप में योगकाल दिया गया है। एक दिन का वेतन यदि दो हजार रुपए भी माना जाए तो 21 एचएम की पीएल राशि 4.20 लाख और 1.47 लाख यात्रा भत्ते पर खर्च होंगे।

एचएम की सूची में थर्ड ग्रेड टीचर का नाम

एचएम की तबादला सूची के संबंध में संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला में दो संशोधित आदेश जारी किए है। 18 मई की तिथि में जारी 301 एचएम के तबादला आदेश में दो त्रुटियां होने के कारण यह संशोधन किए है। तबादला सूची में 186 नंबर पर रूपकौर बोडा का नाम अंकित है। बोडा जालौर में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत है। बावजूद इसके एचएम की सूची में इस शिक्षिका का नाम शामिल कर जोधपुर स्थानांतरण कर दिया गया। गलती पकड़ में आने के बाद संबंधित शिक्षिका के तबादला आदेश प्रत्याहरित किए गए हैं। वहीं आदेश के अंतिम पैरा में अंकित आरवीएसआर शब्द के स्थान पर आरवीआरईएस पढ़े जाने का संशोधन जारी किया गया है।

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...