Tuesday, 23 October 2018

अति आवश्यक सूचना:-

विद्यालय प्रोफाइल (प्रपत्र-1) व विद्यालयवार विद्यार्थी विस्तृत विवरण में कक्षावार नामांकन (प्रपत्र-3a) में प्रविष्ट अनिवार्यतः अपडेट करे। 
समस्त सीबीईओ/पीईईओ अधीनस्थ विद्यालय के नामांकन की प्रमाणित प्रति समन्धित संस्था प्रधान से प्राप्त कर शालादर्शन पर मिलान कर लेवे।
पॉर्टल व वास्तविक नामांकन में अंतर होने की स्थिति में निम्न अनुसार मिलान करे  ---
1.नामांकन कम प्रदर्शित होने के स्थिति में
(i) विद्यार्थी की नव प्रविष्टि करे।
(ii) यदि गलती से नाम पृथक हो गया है तो नाम पृथक करे मॉडुएल से पुनः जोड़े।
(iii) TC इशू कर दी गई है और विद्यार्थी ने पुनः प्रवेश लिया है तो नए SR से नव प्रविष्ट करे।
(iv) नव प्रवेशित मॉडुएल में पेंडिंग स्टूडेंट्स की सम्पूर्ण प्रविष्टि कर प्रवेश को कंफर्म करे।
2.नामांकन अधिक प्रदर्शित होने के स्थिति में --
(i)  विद्यालय से नाम पृथक कर दिया गया है तो पोर्टल से भी नाम पृथक करे मॉडुएल से नाम पृथक करे।
(ii) विद्यालय से TC जारी कर दी गई है तो पॉर्टल से भी TC जारी करे।
नोट - यदि किसी विद्यार्थी के नव प्रवेश के समय डुप्लीकेट SR की error आ रही है तो , उक्त sr की प्रविष्ट किस विद्यार्थी के की जा चुकी की पुष्टि आप tc जारी करे व नाम पृथक करे मॉडुएल में sr सर्च कर जांच सकते है।
राजेश शर्मा (prog &res. off.)
शालादर्शन प्रकोष्ठ, जयपुर।
रा प्रा शि प, जयपुर।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...