Friday, 19 October 2018

कर्मचारी महासंघ ने मांगा हड़ताल अवधि का वेतन

उदयपुर |

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन देने, नो वर्क- नो पे के आदेश को वापस लेने आदि मांग की। प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव ने महासंघ को आश्वासन दिया हैं इस पर पुनर्विचार करेंगे।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...