Monday, 30 April 2018

स्कूलों में लाइव टॉक शो से जानेंगे बच्चों अौर पेरेंट्स की परेशानी, ताकि कंट्रोल हो क्राइम

                                    बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध मामले और बच्चों के मन की परेशानी जानने के लिए स्कूलों में नए सत्र से लाइव टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे औैर अभिभावक उनके सामने आ रही समस्याओं को स्कूल प्रबंध के सामने रख पाएंगे। इससे बच्चों के साथ आ रही स्कूल में परेशानियां कम होगी और जो संचार का गैप है वह भी समाप्त होगा। इससे स्कूलों और बच्चों के साथ हो रहे क्राइम पर भी कंट्रोल हो सकेगा।

यह बात राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को एक निजी होटल में सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी से अपराध शास्त्र नीति निर्माण विषय पर हुई कार्यशाला में कही। बाल सुधार गृह में बढ़े रही अपचारियों की तादात और गृह से भागने वाले मामले को लेकर मनन ने कहा कि बाल अपचारियों के लिए उन्हीं के स्थान पर योगा आैर मेडिटेशन शुरू करवाया जाएगा। शुरूआती रुप में इसे धौलपुर जिले में शुरू किया गया है। साथ ही प्रयोग के तौर पर धौलपुर में चाइल्ड थाना भी बनाया है। इससे बच्चों में कुछ सुधार भी हो रहा है।

कार्यशाला में इन्होंने भी संबोधित किया

कार्यशाला में राजस्थान विद्यापीठ के महिला अध्ययन विभाग की निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बाल एवं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी। सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी के निदेशक आर. रोचिन चन्द्रा ने भी संबोधित किया।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

RBSE Results 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी जल्द जारी कर सकता है 12वीं कॉमर्स के नतीजे मई की शुरुआत में जारी हो सकते हैं नतीजे

                                   Rajasthan Board 12th Result 2018 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अगले महीने की शुरुआत में 12वीं कॉमर्स परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। सबसे पहले संपन्न हुई 12वीं वाणिज्य परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या सबसे कम होती है। इस संकाय में सबसे काम विषय होते हैं। जिससे उत्तर पुस्तिका जाचंने में समय भी सबसे कम लगता है। RBSE 12th Commerce Result 2018 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जायेगा। वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विज्ञान संकाय के परिणाम जारी होंगे। विज्ञान में अधिक विषय होने के कारण थोड़ा सा समय ज्यादा लगेगा।

RBSE 12th Art result 2018

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कला संकाय का परीक्षा परिणाम मई महीने की शुरुआत में जारी किया जाता है। कला वर्ग से विद्यार्थी चिकित्सा तकनिकी को छोड़ सभी क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। तकनिकी के क्षेत्र में करेर बनाने के लिए उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। RBSE 12th Art result 2018 कला वर्ग से अध्यापक और सभी सिविल नौकरियों में भाग्य आजमाया जा सकता है। कला वर्ग में सबसे अधिक विद्यार्थी पढाई करते हैं।


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

आधार में फंसा वन टाइम रजिस्ट्रेशन ; ओटीपी से आवेदन अटके तब आयोग ने खत्म की अनिवार्यता

                                राज्य में सरकारी सेवा की एक के बाद एक निकल रही बम्पर भर्तियों के बीच वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के लिए जरूरी “आधार” ने ऐसा पेच फंसा दिया है कि हजारों आवेदन अटक रहे हैं। अपने आधार में मोबाइल नंबर अपग्रेडेशन सहित अन्य छोटी-बड़ी गलतियों से समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते आवेदकों के लिए ये हालात पैदा हुए हैं। आयोग के टि‌्वटर अकाउंट पर प्रदेशभर से इस तरह की शिकायतों का अंबार लग गया है। इधर, हालात भांपते हुए आयोग ने कहा फिलहाल आवेदन में आधार जरूरी नहीं रहेगा।

राज्य लोक सेवा आयोग ने भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत इसी अप्रैल माह से की है। आवेदकों के लिए बड़ी परेशानी तब सामने आने लगी जब संबंधित आवेदक के आधार को ओटीआर से लिंक कर दिया गया। उन आवेदकों के लिए यकायक परेशानी खड़ी हो गई है, जिनके आधार में पहले से मोबाइल नंबर सहित विभिन्न प्रकार की त्रुटियां रह गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी आधार रजिस्ट्रेशन के वक्त लिंक किए गए मोबाइल नंबरों से आ रही है। ओटीपी उन्हीं नंबरों पर फाॅरवर्ड होता है, जो पहले आधार में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में जिनके नंबर विभिन्न कारणों के चलते बदल गए हैं, उनके लिए ओटीआर के लिए आगे का प्रॉसेस करना मुश्किल हो गया है। कई अभ्यार्थियों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब आरपीएससी के समनांतर भर्ती एजेंसी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में आधार जरूरी नहीं है, तो सिर्फ आयोग में ही ऐसा क्यों किया गया?

 अधीनस्थ बोर्ड की भर्तियों में नहीं मांगा जा रहा है आधार नम्बर

आयोग ने ओटीआर के लिए आधार अनिवार्य किया है जबकि राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में फिलहाल यह जरूरी नहीं है। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट तनवीर अहमद का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार अभी भर्ती में आधार अनिवार्य नहीं है। हर रिक्रूटमेंट एजेंसी को यह भी सुनिश्चित करना होता है कि चयन में गड़बड़ी न होने पाए। इसलिए संबंधित एजेंसी आधार को इस रूप में इस्तेमाल करती है तो इसे अनुचित भी नहीं माना जा सकता।


हमने ओटीआर को आंशिक रूप से लागू कर दिया है। हालांकि, आरपीएससी की तरह इसे आधार से कनेक्ट नहीं किया गया है। यह उन आवेदकों की सुविधा के मद्देनजर है जिनके किसी वजह से आधार नहीं बने हैं। हालांकि, समय के साथ इसे आगे अपडेट कर दिया जाएगा। - बी.एल. जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

Saturday, 28 April 2018

शालादर्शन पोर्टल पर सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के कार्यग्रहण संबंधित आवश्यक सूचना एवं निर्देश -

शालादर्शन पोर्टल के DEO लॉगिन पर 

"अप्रदर्शित कार्मिकों की प्रविष्टि करें"

Module

में निम्न फील्ड Mandatory नहीं है


आधार नंबर

मोबाइल नंबर

वर्तमान पद पर कार्मिक की सेवा अभिलेखों के अनुसार मूल पदस्थापन विद्यालय/ कार्यालय में कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर वर्तमान पदस्थापन जिले में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की प्रा. शिक्षा विभाग में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की राजकीय सेवा में आने की प्रथम कार्यग्रहण तिथि

अतः आपके जिले में सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के नियुक्ति आदेशों में वर्णित सूचनाएं आज ही प्रविष्ट करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में कार्यग्रहण कर चुके कर्मिकों की संबधित PEEO/BEEO लॉगिन से कार्यग्रहण प्रविष्टि आज ही करवाया जाना सुनिश्चित करें

आज्ञा से-

उपायुक्त शालादर्शन

द्वारा

सुरेश ओला
सहायक शालादर्शन प्रभारी
RCEE, जयपुर


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

शाला दर्पण अपडेट ( परीक्षा परिणाम 2017-18 )

शाला दर्पण पोर्टल पर निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाकर कक्षा 6, 7 और 9 की स्थानीय परीक्षा- 2017-18 का परिणाम तैयार किया जा सकता है :-

(1) सर्वप्रथम विद्यार्थी टैब के अंतर्गत “रोल नंबर अलोटमेंट” में जाकर कक्षा और वर्ग का चयन करते हुए विद्यार्थियों के रोल नंबर दर्ज करे | इसमें जिन विद्यार्थियों के प्रथम टेस्ट प्रारंभ की दिनांक के बाद भी यदि नाम पृथक किया गया है तो भी उन्हें रोल नंबर आवंटित करना है | रोल नंबर संख्यात्मक ही दिया जाना चाहिए |

(2) इसके बाद रिजल्ट टैब में “परीक्षा परिणाम प्रविष्ठि (2017-18)” में जाकर कक्षा, वर्ग, परीक्षा का प्रकार और design type (One, All, Old) का चयन कर सभी परीक्षाओं और विषयों के प्राप्तांक दर्ज करे |

(3) विद्यार्थी के परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर “A”,   रुग्णता प्रमाणपत्र देने पर “M”   तथा प्रवेश देरी से होने के कारण परीक्षा नहीं देने की स्थिति में “N”  अंको के स्थान पर केवल कैपिटल लैटर में ही दर्ज करे|

(4) अंको की प्रविष्टी पूर्ण होने के बाद भरे गए अंक ग्रीनशीट में देखे जा सकते है इसके लिए रिजल्ट टैब के अंतर्गत ही “Generate Green Sheet” में जाये और वर्ष, कक्षा एवं वर्ग का चयन कर प्रोसेस (Process) करे और फिर 12-12 के ग्रुप में (1-12, 13-24, 25-36, ... पर मार्क लगाकर) “Download Geeen Sheet” पर क्लिक कर ग्रीनशीट डाउनलोड करें | ग्रीनशीट zip (कम्प्रेस) फॉर्मेट में डाउनलोड होगी जिसे unzip कर किसी भी PDF Viewer का उपयोग कर ओपन किया जा सकता है |

(5) बिंदु-4 से प्राप्त ग्रीनशीट के अंको की जाँच में कोई भी सुधार अपेक्षित होने पर पुन: परीक्षा परिणाम प्रविष्ठि में जाकर सुधार करे | तथा विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और एस.आर. नंबर में सुधार अपेक्षित होने पर प्रपत्र -5 में सुधार करे | इसके बाद ग्रीन शीट को पुन: प्रोसेस कर अंतिम रूप से लॉक करे और फाइनल ग्रीन शीट डाउनलोड कर प्रिंट करे | ग्रीन शीट लॉक करने के बाद भी कोई गलती सामने आने पर ग्रीन शीट अनलॉक को आप्शन भी आपको दिया गया है| ध्यान रहे दर्ज किये गए अंको में कोई भी सुधार किये जाने पर प्रत्येक बार ग्रीन शीट प्रोसेस जरूर करे | अंतिम रूप से प्रिंट ली गयी ग्रीनशीट को स्थाई रूप से परीक्षा परिणाम रजिस्टर के रूप में काम में लेवें |

(6) ग्रीनशीट को अंतिम रूप से लॉक करने के बाद रिजल्ट टैब में ही “MARK SHEET” के विकल्प का उपयोग कर मार्कशीट प्रिंट ले |

(7) शाला दर्पण पर अंको का विभाजन माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया है जो आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट टैब में ही रिजल्ट रूल्स के अंतर्गत लगाये गए है |

योगेश कुमावत,
शाला दर्पण सेल,
शिक्षा संकुल, जयपुर


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

#BreakingNews

#Jaipur प्रबोधक भर्ती : वरिष्ठता व वेतन स्थायीकरण का लाभ न देने का मामला, हाईकोर्ट की जस्टिस VS सिराधना की अदालत के आदेश, प्रबोधकों को नोशनल बैनिफिट व वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश, अधिवक्ता आरपी सैनी ने की पैरवी

🔰🔰
#BreakingNews पटवारियों से हुआ समझौता,नायब तहसीलदार में सीधी भर्ती समाप्त,वेतन वृद्धि के लिए सामन्त कमेटी, कमेटी को होगी पुरजोर सिफारिश, सामन्त कमेटी से नहीं हुआ तो, सरकार करेगी वेतन विसंगति दूर, CS के आने के बाद हुआ निर्णय, पटवारी लौटेंगे काम पर, रिक्त पद पर होगा समयबद्ध प्रमोशन


🔰🔰
#Jaipur पं.राज विभाग LDC भर्ती 2013, आदेश की पालना न करने का मामला, सवाईमाधोपुर #CEO नहीं कर रहे पालना, प्रमुख पंचायती राज सचिव सहित, अन्य के खिलाफ अवमानना याचिका हुई दायर

🔰🔰
#BreakingNews #Jaipur CS की पटवारियों से निर्णायक वार्ता, समझौते का प्रारूप तैयार, 15 में से 13 मांगों पर हुई प्रगति, अब समझौता जल्द

🔰🔰
#Jhalawar शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने, 43 स्कूलों में फीस का निर्धारण नहीं, सत्र खत्म होने पर दिए थे नोटिस, अब 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, झालरापाटन में सबसे ज्यादा स्कूल, बढ़ती फीस बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान

🔰🔰
#Jaipur तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 , मदरसा पैरा टीचर्स आयु सीमा में छूट नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट ने प्रमुख शिक्षा सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को जारी किया नोटिस, 30 अप्रेल तक मांगा जवाब, जस्टिस VS सिराधना की कोर्ट के आदेश, सैय्यद अब्दुल कय्यूम की थी याचिका

🔰🔰
#UPSCResults2017 में राजस्थान की धूम: अभिषेक सुराणा रहे प्रदेश टॅापर, चाय वाले के बेटे ने रचा इतिहास

🔰🔰
#Jhalawar शुभांशु जैन का IAS में चयन, 507वीं रैंक हासिल की शुभांशु ने, झालावाड़ के निवासी हैं शुभांशु जैन
#UPSCResults  #UPSC

🔰🔰
सिविल सर्विसेज-2017 के नतीजे, टॉप टेन में दो लड़कियां शामिल
-हैदराबाद के अनुदीप रहे टॉपर
-प्रदेश के अभिषेक की 10वीं रैंक
-करौली के सिद्धार्थ की 11वीं रैंक
-जयपुर की आशिमा की रही 12वीं रैंक                                   


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

प्रधानाध्यापक पद हेतु वांछित अनुभव के सम्बंध में

प्रधानाध्यापक पद हेतु वांछित अनुभव के सम्बंध में सूचित किया जाता है कि राजकीय विद्यालयों में स्थायी/संस्थाई रूप से कार्यरत शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र अपने संस्था प्रधान से प्रमाणित कराते हुए अपलोड कर सकते है परंतु यथा समय आयोग द्वारा मांगे जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

स्रोत 👉🏻 RPSC साइट







COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

Monday, 12 March 2018

8th Board Sessional Marks

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2018 (Class 8th) के सेशनल मार्क्स फिल करने हेतु क्लिक करें-

Monday, 5 March 2018

7th PAY FIXATION STATEMENT & AREAR SHEET

       सातवें वेतन आयोग के अनुसार अपने नाम तथा सभी प्रकार की गणनाओं के साथ प्रिंटेड फिक्सेशन स्टेटमेंट एवम् एरियर शीट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें तथा स्वयं सम्बन्धित सभी जानकारियां सही-सही भरकर फिक्सेशन स्टेटमेंट एवम् एरियर शीट प्राप्त करें--


Note- यदि फिक्सेशन स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं हो रहा है तो अपने ब्राउज़र (मोज़िला, गूगल क्रोम में पॉप अप्स को allow करें) 

Thursday, 1 March 2018

CLASS 8TH ADMIT CARD


                    कक्षा 8 वीं प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा सत्र 2017-18 हेतु प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए क्लिक करे तथा निम्न स्टेप्स फॉलो करें-


1. लिंक पर क्लिक करें
2. स्कूल लॉग इन ID एवं पासवर्ड सबमिट करें तथा लॉग इन करें
3. CLASS VIII EXAMINATION 2018 पर क्लिक करें
4. PRINT ADMIT CARD पर क्लिक कर ADMIT CARD प्राप्त करें

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...