बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध मामले और बच्चों के मन की परेशानी जानने के लिए स्कूलों में नए सत्र से लाइव टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे औैर अभिभावक उनके सामने आ रही समस्याओं को स्कूल प्रबंध के सामने रख पाएंगे। इससे बच्चों के साथ आ रही स्कूल में परेशानियां कम होगी और जो संचार का गैप है वह भी समाप्त होगा। इससे स्कूलों और बच्चों के साथ हो रहे क्राइम पर भी कंट्रोल हो सकेगा।
यह बात राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को एक निजी होटल में सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी से अपराध शास्त्र नीति निर्माण विषय पर हुई कार्यशाला में कही। बाल सुधार गृह में बढ़े रही अपचारियों की तादात और गृह से भागने वाले मामले को लेकर मनन ने कहा कि बाल अपचारियों के लिए उन्हीं के स्थान पर योगा आैर मेडिटेशन शुरू करवाया जाएगा। शुरूआती रुप में इसे धौलपुर जिले में शुरू किया गया है। साथ ही प्रयोग के तौर पर धौलपुर में चाइल्ड थाना भी बनाया है। इससे बच्चों में कुछ सुधार भी हो रहा है।
कार्यशाला में इन्होंने भी संबोधित किया
कार्यशाला में राजस्थान विद्यापीठ के महिला अध्ययन विभाग की निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बाल एवं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी। सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी के निदेशक आर. रोचिन चन्द्रा ने भी संबोधित किया।
COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫
यह बात राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को एक निजी होटल में सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी से अपराध शास्त्र नीति निर्माण विषय पर हुई कार्यशाला में कही। बाल सुधार गृह में बढ़े रही अपचारियों की तादात और गृह से भागने वाले मामले को लेकर मनन ने कहा कि बाल अपचारियों के लिए उन्हीं के स्थान पर योगा आैर मेडिटेशन शुरू करवाया जाएगा। शुरूआती रुप में इसे धौलपुर जिले में शुरू किया गया है। साथ ही प्रयोग के तौर पर धौलपुर में चाइल्ड थाना भी बनाया है। इससे बच्चों में कुछ सुधार भी हो रहा है।
कार्यशाला में इन्होंने भी संबोधित किया
कार्यशाला में राजस्थान विद्यापीठ के महिला अध्ययन विभाग की निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बाल एवं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी। सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी के निदेशक आर. रोचिन चन्द्रा ने भी संबोधित किया।
COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫
No comments:
Post a Comment