Monday, 30 April 2018

शिक्षा उपनिदेशक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, दिए निर्देश

राजसमंद |

बीकानेर से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डाॅ. मूलचंद बोहरा दो दिवसीय राजसमंद प्रवास पर रहे। जहां उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल उपली ओड़न, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मोड़वा, निजी स्कूल श्रीजी पब्लिक स्कूल, द स्मार्ट स्टडी स्कूल का निरीक्षण किया। शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल तरसिंघड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल लवाणा, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागोल और भाणा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय स्कूल में प्रवेशोत्सव संबंधित और निजी स्कूलों में आरटीई से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान छगन लाल पूर्बिया, तकनीशियन सहायक प्रांचल सिंह मौजूद थे।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...