Monday, 30 April 2018

भीषण गर्मी के चलते जयपुर में बदला स्कूलों का समय, कलक्टर ने जारी किया आदेश जिलेभर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में अब बदलाव किया गया है। जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब दोपहर 12.30 बजे तक लगेंगे।

 जयपुर।

                       जिलेभर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में अब बदलाव किया गया है। जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब दोपहर 12.30 बजे तक लगेंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक मई से छुट्टी का समय दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित कर दिया है।

महाजन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद आगामी आदेशों तक समस्त स्कूलों में छुट्टी का यह समय निर्धारित रहेगा। यह आदेश जिले में स्थित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों पर भी लागू होगा।

उन्होंने बताया कि यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही है, वे भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही यथावत होगी।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर-शहर (दक्षिण, पूर्व एवं उत्तर) को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्राधिकार में जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक एवं प्राथमिक) के सहयोग से जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में मंगलवार, एक मई से इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...