Saturday, 28 April 2018

शालादर्शन पोर्टल पर सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के कार्यग्रहण संबंधित आवश्यक सूचना एवं निर्देश -

शालादर्शन पोर्टल के DEO लॉगिन पर 

"अप्रदर्शित कार्मिकों की प्रविष्टि करें"

Module

में निम्न फील्ड Mandatory नहीं है


आधार नंबर

मोबाइल नंबर

वर्तमान पद पर कार्मिक की सेवा अभिलेखों के अनुसार मूल पदस्थापन विद्यालय/ कार्यालय में कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर वर्तमान पदस्थापन जिले में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की प्रा. शिक्षा विभाग में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की राजकीय सेवा में आने की प्रथम कार्यग्रहण तिथि

अतः आपके जिले में सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के नियुक्ति आदेशों में वर्णित सूचनाएं आज ही प्रविष्ट करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में कार्यग्रहण कर चुके कर्मिकों की संबधित PEEO/BEEO लॉगिन से कार्यग्रहण प्रविष्टि आज ही करवाया जाना सुनिश्चित करें

आज्ञा से-

उपायुक्त शालादर्शन

द्वारा

सुरेश ओला
सहायक शालादर्शन प्रभारी
RCEE, जयपुर


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...