Saturday, 5 May 2018

शिक्षकों की भर्ती के ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ी,26 हजार शिक्षकों के भर्ती के लिए 7 मई तक हो सकेंगे ऑन लाइन आवेदन

Patrika
बीकानेर.

                     राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रथम लेवल के २६ हजार पदों पर भर्ती के ऑन लाइन आवेदन की तिथि ७ मई तक बढ़ा दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक एस.एस.पुरोहित ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रथम लेवल के २६ हजार पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि ३० अप्रेल को समाप्त हो गई थी। तकनीकी दिक्कतों के कारण कई लोग ऑन लाइन आवेदन से वंचित रह गए। ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकार ने आवेदन की अवधि ७ मई तक बढ़ा दी है।

इधर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। लेवल द्वितीय के २८ हजार पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों को लिए निदेशालय को ५ मई तक इन शिक्षकों के डॉटा बेस मिल जाएंगे। 25 मई तक मैरिट के आधार पर कट ऑफ सूची जारी हो सकेगी।

नए निदेशक ने संभाला कार्यभार,जमीनी स्तर पर कराएंगे काम - राजपुरोहित
बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने गुरुवार दोपहर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को जयपुर में निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया था। इस मौके पर नए निदेशक ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

निदेशक ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि एक ही तरह की परेशानी के लिए बार-बार परेशान नहीं होना पड़े।

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती को लेकर कहा कि ५४ हजार शिक्षकों की भर्तियां समय पर की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा से सभी बच्चों को जोडऩे के लिए प्रचार-प्रसार कर नामांकन के लिए हर घर तक पहुंचा जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने निदेशालय के कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
प्राशि निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित का बीकानेर ब्राह्मण समाज ने स्वागत किया। संभागीय संयोजक केके शर्मा ने बताया कि तरुण गौड़ एवं अरुण शर्मा ने साफ ा भेंट किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प प्रदेश संयोजक डॉ. मीना आसोपा, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन प्रदेशाध्यक्ष सविता गौड़, पार्षद भगवती प्रसाद गौड़ तथा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया।

हाईकोर्ट ने पूछा- केवल रीट के अंकों के आधार पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 क्यों?

Dainikbhaskar.
जयपुर।

हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2018 की भर्ती केवल रीट के अंकों के आधार पर करने के मामले में राज्य सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस जारी कर पूछा है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। न्यायाधीश वीएस सिराधना ने यह अंतरिम निर्देश महेन्द्र कुमार जाटोलिया की याचिका पर दिया।

 याचिका में कहा कि सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बीस हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें चयन के लिए रीट के अंकों का ही आधार रखा है। एनसीटीई की 11 फरवरी 2011 की अधिसूचना के अनुसार रीट के अंकों को केवल भर्ती में वरीयता दी जा सकती है। इससे पहले रीट-2015 में 14 अंक बोनस के लिए गए और परीक्षा परिणाम 48 फीसदी रहा। जबकि रीट-2017 में परिणाम 35 फीसदी रहा। साथ ही इसके सात विवादित प्रश्नों का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। ऐसे में यदि रीट के अंकों के आधार पर ही भर्ती की गई तो इसका सारा लाभ वर्ष 2015 में हुई रीट के अभ्यर्थियों को मिलेगा। याचिका में आग्रह किया है कि भर्ती लिखित परीक्षा या स्कैलिंग के जरिए हो।

स्कूलों की इस गलती की सजा भुगत रहे 5 हजार विद्यार्थी, कहीं भविष्य पर न लटक जाए तलवार

लापरवाही करने वाली स्कूलों को नोटिस देने की तैयारी

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन २०१८ (५वीं बोर्ड) का परिणाम गत दिनों घोषित हुआ था। इस परीक्षा में जोधपुर जिले से ५८०२ विद्यार्थियों का परिणाम इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि स्कूलों से समय पर सत्रांक नहीं भेजे गए। इन स्कूलों को कई बार वेबसाइट पर सत्रांक अपलोड करने के लिए कहा गया था, लेकिन यह कार्य नहीं किया। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से लापरवाह सरकारी विद्यालयों को नोटिस दिया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले जिम्मेदारों को १७ सीसीए के तहत चार्जशीट थमाई जाएगी। साथ ही, निजी स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। गंभीर गलती पाए जाने पर मान्यता तक रद्द की जा सकती है।



जिले में अब तक के रिकॉर्ड अनुसार ४९८ सरकारी व निजी विद्यालयों ने समय पर सत्रांक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए, जबकि ५०९० स्कूलों के ७८,९०२ विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। सत्रांक के साथ आेएमआर सीटों में भी कुछ खामियों के चलते बच्चों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं। स्कूलों की इस लापरवाही के कारण जोधपुर में अधिकतर अभिभावक व बच्चे चिंता में हैं।



सत्रांक नहीं भेजने वाली स्कूलों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने शनिवार तक का समय दिया है। इस संबंध में सभी ब्लॉक को सूची भिजवा दी गई हैं। इसमें सभी ब्लॉक परीक्षार्थियों से संबंधित विषयों की पूर्ति करके इसके बाद डाइट को सूचित करेंगे। उसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।



इस परीक्षा में समय पर सत्रांक नहीं भेजने वाली स्कूलों के जिम्मेदारों को १७ सीसीए के तहत चार्जशीट दी जाएगी, क्यों कि यह सीधे तौर पर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही है। निजी स्कूलों को भी नोटिस दिया जाएगा। ज्यादा लापरवाही सामने आई तो मान्यता तक रद्द की जाएगी।


ज्यादात्तर स्कूलों ने सत्रांक नहीं भेजा है। सभी ब्लॉक को सूची भेज दी गई है। कुछ स्कूलों का कहना है कि हमने सत्रांक समय पर भेज दिया, लेकिन ढंग से लॉक नहीं हुआ है। सभी को शनिवार तक का समय दिया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक गणित की डीपीसी सूची में अनियमितताओं से परेशान

                        वरिष्ठ अध्यापक गणित पद पर वर्ष 2018-19 की नियमित डीपीसी के लिए जारी की गई सूची में छोड़ी गईं अनियमितताओं के कारण शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कस्बा निवासी अध्यापक दीपक पाण्डेय सहित अनेक शिक्षकों ने बताया कि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग भरतपुर द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक की मण्डल स्तरीय अस्थाई वरीयता सूची में मंडल क्रमांक नं. 134 पर नाम होने के बाद भी उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा भरतपुर द्वारा जारी की गई वरिष्ठ अध्यापक गणित पद पर वर्ष 2018-19 की नियमित डीपीसी सूची में नाम गायब कर दिया है। जिससे आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूची में नाम जुड़वाने को लेकर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा भरतपुर कार्यालय में परिवेदना दी है।

पहली बार परीक्षार्थी का फोटाे, नाम व साइन ओएमआर शीट पर प्रिंटेड होंगे

                                       प्रवेश पूर्व बीएसटीसी परीक्षा में पहली बार एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर सिर्फ बुकलेट व सीरिज के नंबर लिखने होंगे, जबकि परीक्षार्थी का फोटो, नाम व साइन प्रिंटेड होंगे। गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को होगी, जिसमें जिले में बनाए गए 65 सेंटरों पर करीब 23 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में शुक्रवार को संत सुंदरदास राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय में सेंटर सुपरिटेंडेंट व पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें उन्हें परीक्षा की गाइड लाइन से रूबरू कराया गया। परीक्षा समन्वयक डॉ. सतीश सिंघल ने बताया कि जिले में 65 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 51 दौसा और 14 सेंटर बांदीकुई में हैं। दोनों ही जगह करीब 23 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो एक पारी में ही रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा देंगे।

प्राइवेट संस्थानों में नकल रोकना मुश्किल होगा: सालभर पढ़ाई कर तैयारी के साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के साथ अन्याय हो सकता है, क्योंकि प्राइवेट स्कूल/कालेज जहां सेंटर बनाए हैं, वहां उन्हीं संस्थान के वीक्षक होंगे। यानी इस बार पहले की भांति आधे वीक्षक सरकारी नहीं होंगे। परीक्षा के कर्ताधर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल/कालेज में वीक्षक लगाने की खुली छूट उन्हीं संस्थाओ दें दी, जहां परीक्षा होनी है।

एचएम भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की शर्तों में शिथिलन

                                                   माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हैडमास्टर भर्ती परीक्षा के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर की शर्तों में शिथिलन प्रदान किया है। पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों में अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए आठ शर्तें निर्धारित थी। यह शर्तें पूरी नहीं होने से प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अनुभव प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में समस्या आ रही थी। शिक्षकों ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। प्रकरण ध्यान में आने के बाद उप निदेशक माध्यमिक ने नियुक्ति आदेश, उपस्थिति रजिस्टर और भुगतान के तरीके के आधार पर अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में डीईओ माध्यमिक बीकानेर के निर्देश जारी किए है। उधर, एडीईओ माध्यमिक सुनिल बोड़ा ने बताया कि अब तक 576 सरकारी स्कूलों के टीचर्स और 28 निजी स्कूलों के शिक्षकों को अनुभव प्रमाण-पत्र जारी किए जा चुके हैं। शेष के लिए शनिवार को भी कार्यालय खुला रखा जाएगा।

बीएसटीसी प्रवेश के लिए कल 43 केंद्रों पर होगी परीक्षा

                                                                     गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को छह मई को आयोजित होने वाली बीएसटीसी प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संचालन के लिए एडीएम प्रकाशचंद्र चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 94140-28900 व कार्यालय के फोन नंबर 01552-260125 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Friday, 4 May 2018

समाचार सुप्रभात 04 मई , 2018 शुक्रवार

National News ::

★President presents 65th National Film Awards

★HC withdraws Choksi's interim protection from arrest

★CBI books journalist for giving false information to access 'sensitive' areas

★Death of officer in Kasauli due to non-implementation of laws: SC

🌍:: International News ::

★Iran nuclear deal: UN urges Trump not to walk away

★French Prez Macron wants strategic Paris-Delhi-Canberra axis amid Pacific tension

★Cambridge Analytica says it is shutting down all its operations following data-harvesting scandal

★World Press Freedom Day is being observed yesterday

🇦🇶:: States News ::

★Met dept warns of another dust storm in UP, Rajasthan

★Several feared dead in bus accident in Bihar

★EC issues notification for By-polls to Jokihat assembly constituency

★Delhi HC grants time to AAP leader Kumar Vishwas to decide his statement in defamation case by Arun Jaitley

💰:: Business News ::

★Petrol price touches Rs 74.40, diesel at record high of Rs 65.65

★Gold rises by Rs 60 to Rs 32,450/10g

★Govt enters agreement with World Bank on biotech

🏏:: Sports News ::

★Four Indian shuttlers advance to 2nd round of singles in New Zealand Open

★Two Malaysian badminton players handed career-ending bans

★India slip to second position in ICC ODI Team Rankings

🔺 मुख्य समाचार:-

▪प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक में युवाओं के भविष्‍य, किसानों की भलाई और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मतदाताओं से वोट देने को कहा। बेंगलूरू में एक रैली में श्री मोदी ने राज्‍य सरकार पर केन्‍द्रीय राशि का उपयोग नहीं करने का आरोप लगाया

▪कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा-कर्नाटक में विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है

▪केन्‍द्र ने अनुसूचित जाति, जनजाति कानून के संबंध में उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। शीर्ष न्‍यायालय ने कहा-उसका निर्णय अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अधिकारों का पूरी तरह संरक्षण करने और उनके खिलाफ अत्‍याचार करने वालों को दण्डित करने के लिए है

▪सरकार ने कहा-कैम्ब्रिज एनालिटका के बंद होने की घोषणा के बावजूद डाटा लीक मुद्दे की जांच जारी रहेगी

▪मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में वर्षा और आंधी की चेतावनी जारी की। तूफान से उत्‍तर प्रदेश में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 74 हुई

▪विनोद खन्‍ना को मरणोपरान्‍त दादा साहब फालके पुरस्‍कार और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी फिल्‍म मॉम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

🔴विविध खबरें

🔸उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र से कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए उठाये कदमों की जानकारी 8 मई तक देने को कहा

🔸देश के उत्‍तरी और पश्चिम हिस्‍सों में आंधी-वर्षा से जान-माल का भारी नुकसान। उत्‍तर प्रदेश में 74 और राजस्‍थान में 32 लोगों की मौत

🔸राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में पुरस्‍कार बांटे

🔸संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प से ईरान परमाणु समझौते से अलग न होने का आग्रह किया

🔸डेटा लीक मामला: विवादित कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने की कारोबार बंद करने की घोषणा

🔸ईरान में भूकंप का कहर, 105 लोग घायल

🔸हरियाणा: 8 दरिंदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, पीड़िता ने लगाई फांसी

🔸महाराष्ट्रः माता के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 25 घायल

🔸जॉर्जिया में अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

🔸शाहकोट उपचुनाव: राहुल गांधी ने हरदेव सिंह लाडी के नाम पर लगाई मोहर

🔸पेंशनधारकों की पेंशनबुक हुई ऑनलाइन, EPFO ने की घोषणा

🔸मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, आग लगने से 27 लोगों की मौत

🔸जल्द भारत में कम हो सकती हैं सोने की कीमतें, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंची डिमांड

🔸भारत ही नहीं विश्व भर में पहचान बनेगा आधार, बिल गेट्स करेंगे मदद

🔸NEET 2018: सिख कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, अब परीक्षा भवन में ले जा सकेंगे कृपाण और कड़ा

🔸SC/ST कानून पर सरकार को फिर झटका, फैसले पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

🔸कसौली गोलीकांड : महिला अधिकारी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

🔸चीन की दादागिरी, साउथ चाइना सी पर तैनात की मिसाइल

🔸देश में आई मौत की आंधी, मृतक संख्या हुई 100 के पार

Wednesday, 2 May 2018

IMPORTANT NEWS...

#Jaipur सफाईकर्मी भर्ती पर बड़ी खबर, मंत्री कृपलानी की मंजूरी के बाद, स्वायत्त शासन विभाग ने दिया आदेश, अनुभव में एक वर्ष की दी छूट, 2 के बजाए 1 वर्ष का अनुभव होगा जरूरी, 35 के बजाए 40 वर्ष तक की आयु के आवेदक, भर्ती के लिए अब कर सकेंगे आवेदन

✍🌷🌷🌷
#Jaipur तबादलों में बरपा हंगामा, अब तक सवा लाख से अधिक अर्जियां, मंत्री के घर सज रही महफिल, तबादलों की अर्जी की सज रही महफिल, इसी महीने आ सकती तबादलों की सूची, तबादलों पर शिक्षा जगत में चर्चा

✍🌷🌷🌷
 : प्रदेश के आलाअफसरों की बड़ी विसंगति दूर, अब नहीं मिलेगा जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन, पहले 2005 बैच के IAS का 2007 के प्रमोटी IAS से कम हो गया था वेतन, 7वें वेतनमान के बाद 3 एरियर जंप से हुई विसंगति, इसके लिए अब #DOPT से आया स्पष्टीकरण

✍🌷🌷🌷
#Jaipur व.अध्यापक सीधी भर्ती 2016 मामला, मंडल आवंटित करने से जुड़ा मामला, महिला अभ्यर्थियों को मेरिट अनुसार गृह जिला न देने का मामला,हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव,निदेशक से मांगा मामले में जवाब,राजकुमारी यादव व अन्य की याचिका पर आदेश

✍🌷🌷🌷
: प्रदेश के आलाअफसरों की बड़ी विसंगति दूर, अब नहीं मिलेगा जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन, पहले 2005 बैच के IAS का 2007 के प्रमोटी IAS से कम हो गया था वेतन, 7वें वेतनमान के बाद 3 एरियर जंप से हुई विसंगति, इसके लिए अब #DOPT से आया स्पष्टीकरण
✍🌷🌷🌷


 RU परीक्षा परिणाम में गडबड़ी मामला, छात्रा सुषमा ने दी थी विधि तृतीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा, लेकिन नंबर कम आने पर #RTI से मांगी उत्तर पुस्तिका, आंसर शीट में सवाल पर दिए गए नंबर, लेकिन नहीं की गई टोटलिंग, अब स्टूडेंट चक्कर काटने को मजबूर

✍🌷🌷🌷
प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 : हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के ऑफलाइन आवेदन स्वीकारने के दिए आदेश, चयन प्रक्रिया में शामिल करने के दिए आदेश, RPSC सचिव,शिक्षा सचिव सहित निदेशक माध्यमिक शिक्षा को नोटिस जारी, जस्टिस वीएस सिराधना की अदालत के आदेश, मुकेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिए आदेश

✍🌷🌷🌷
#Jaipur : प्री बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को, 6 लाख 52 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, गोविन्द गुरू जनजातीय विवि को जिम्मा, परीक्षा का सौंपा गया है जिम्मा, परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी.     


                                    COPY & PASTE FROM 👭📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप📚👭

Tuesday, 1 May 2018

राजस्थान 5 वीं बोर्ड रिजल्ट

राजस्थान 5 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...