Saturday, 5 May 2018

पहली बार परीक्षार्थी का फोटाे, नाम व साइन ओएमआर शीट पर प्रिंटेड होंगे

                                       प्रवेश पूर्व बीएसटीसी परीक्षा में पहली बार एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर सिर्फ बुकलेट व सीरिज के नंबर लिखने होंगे, जबकि परीक्षार्थी का फोटो, नाम व साइन प्रिंटेड होंगे। गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को होगी, जिसमें जिले में बनाए गए 65 सेंटरों पर करीब 23 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में शुक्रवार को संत सुंदरदास राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय में सेंटर सुपरिटेंडेंट व पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें उन्हें परीक्षा की गाइड लाइन से रूबरू कराया गया। परीक्षा समन्वयक डॉ. सतीश सिंघल ने बताया कि जिले में 65 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 51 दौसा और 14 सेंटर बांदीकुई में हैं। दोनों ही जगह करीब 23 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो एक पारी में ही रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा देंगे।

प्राइवेट संस्थानों में नकल रोकना मुश्किल होगा: सालभर पढ़ाई कर तैयारी के साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के साथ अन्याय हो सकता है, क्योंकि प्राइवेट स्कूल/कालेज जहां सेंटर बनाए हैं, वहां उन्हीं संस्थान के वीक्षक होंगे। यानी इस बार पहले की भांति आधे वीक्षक सरकारी नहीं होंगे। परीक्षा के कर्ताधर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल/कालेज में वीक्षक लगाने की खुली छूट उन्हीं संस्थाओ दें दी, जहां परीक्षा होनी है।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...