Saturday, 5 May 2018

एचएम भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की शर्तों में शिथिलन

                                                   माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हैडमास्टर भर्ती परीक्षा के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर की शर्तों में शिथिलन प्रदान किया है। पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों में अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए आठ शर्तें निर्धारित थी। यह शर्तें पूरी नहीं होने से प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अनुभव प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में समस्या आ रही थी। शिक्षकों ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। प्रकरण ध्यान में आने के बाद उप निदेशक माध्यमिक ने नियुक्ति आदेश, उपस्थिति रजिस्टर और भुगतान के तरीके के आधार पर अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में डीईओ माध्यमिक बीकानेर के निर्देश जारी किए है। उधर, एडीईओ माध्यमिक सुनिल बोड़ा ने बताया कि अब तक 576 सरकारी स्कूलों के टीचर्स और 28 निजी स्कूलों के शिक्षकों को अनुभव प्रमाण-पत्र जारी किए जा चुके हैं। शेष के लिए शनिवार को भी कार्यालय खुला रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...