Wednesday, 2 May 2018

IMPORTANT NEWS...

#Jaipur सफाईकर्मी भर्ती पर बड़ी खबर, मंत्री कृपलानी की मंजूरी के बाद, स्वायत्त शासन विभाग ने दिया आदेश, अनुभव में एक वर्ष की दी छूट, 2 के बजाए 1 वर्ष का अनुभव होगा जरूरी, 35 के बजाए 40 वर्ष तक की आयु के आवेदक, भर्ती के लिए अब कर सकेंगे आवेदन

✍🌷🌷🌷
#Jaipur तबादलों में बरपा हंगामा, अब तक सवा लाख से अधिक अर्जियां, मंत्री के घर सज रही महफिल, तबादलों की अर्जी की सज रही महफिल, इसी महीने आ सकती तबादलों की सूची, तबादलों पर शिक्षा जगत में चर्चा

✍🌷🌷🌷
 : प्रदेश के आलाअफसरों की बड़ी विसंगति दूर, अब नहीं मिलेगा जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन, पहले 2005 बैच के IAS का 2007 के प्रमोटी IAS से कम हो गया था वेतन, 7वें वेतनमान के बाद 3 एरियर जंप से हुई विसंगति, इसके लिए अब #DOPT से आया स्पष्टीकरण

✍🌷🌷🌷
#Jaipur व.अध्यापक सीधी भर्ती 2016 मामला, मंडल आवंटित करने से जुड़ा मामला, महिला अभ्यर्थियों को मेरिट अनुसार गृह जिला न देने का मामला,हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव,निदेशक से मांगा मामले में जवाब,राजकुमारी यादव व अन्य की याचिका पर आदेश

✍🌷🌷🌷
: प्रदेश के आलाअफसरों की बड़ी विसंगति दूर, अब नहीं मिलेगा जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन, पहले 2005 बैच के IAS का 2007 के प्रमोटी IAS से कम हो गया था वेतन, 7वें वेतनमान के बाद 3 एरियर जंप से हुई विसंगति, इसके लिए अब #DOPT से आया स्पष्टीकरण
✍🌷🌷🌷


 RU परीक्षा परिणाम में गडबड़ी मामला, छात्रा सुषमा ने दी थी विधि तृतीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा, लेकिन नंबर कम आने पर #RTI से मांगी उत्तर पुस्तिका, आंसर शीट में सवाल पर दिए गए नंबर, लेकिन नहीं की गई टोटलिंग, अब स्टूडेंट चक्कर काटने को मजबूर

✍🌷🌷🌷
प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 : हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के ऑफलाइन आवेदन स्वीकारने के दिए आदेश, चयन प्रक्रिया में शामिल करने के दिए आदेश, RPSC सचिव,शिक्षा सचिव सहित निदेशक माध्यमिक शिक्षा को नोटिस जारी, जस्टिस वीएस सिराधना की अदालत के आदेश, मुकेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिए आदेश

✍🌷🌷🌷
#Jaipur : प्री बीएसटीसी परीक्षा 6 मई को, 6 लाख 52 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, गोविन्द गुरू जनजातीय विवि को जिम्मा, परीक्षा का सौंपा गया है जिम्मा, परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी.     


                                    COPY & PASTE FROM 👭📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप📚👭

Tuesday, 1 May 2018

राजस्थान 5 वीं बोर्ड रिजल्ट

राजस्थान 5 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Monday, 30 April 2018

गर्मी को देखते हुए राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग ने विद्यालय समय प्रात: 7:30 से 12:00 बजे तक करने का जिला कलेक्टर्स को दिए निर्देश ⬇⬇


आवश्यक सूचना

                     प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 ( 5 वीं बोर्ड) में संत्रांक आॅनलाइन करने से वंचित विद्यालयों के लिए आज दिनांक 30-04-2018 को पोर्टल एक दिन के लिए खोला गया है।
संत्रांक आॅनलाइन करने से वंचित विद्यालयों के संस्थाप्रधान आज ही सत्रांक आनलाईन करना सुनिश्चित करें।

सत्रांक आॅनलाइन नहीं करने की स्थिति में संबंधित विद्यालय का मूल्यांकन परिणाम घोषित किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए संबंधित संस्था प्रधान उत्तरदायी होगें।

शांति लाल जाट
प्रभारी अधिकारी
डाइट नाथद्वारा राजसमंद


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

भीषण गर्मी के चलते जयपुर में बदला स्कूलों का समय, कलक्टर ने जारी किया आदेश जिलेभर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में अब बदलाव किया गया है। जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब दोपहर 12.30 बजे तक लगेंगे।

 जयपुर।

                       जिलेभर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में अब बदलाव किया गया है। जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब दोपहर 12.30 बजे तक लगेंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक मई से छुट्टी का समय दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित कर दिया है।

महाजन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद आगामी आदेशों तक समस्त स्कूलों में छुट्टी का यह समय निर्धारित रहेगा। यह आदेश जिले में स्थित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों पर भी लागू होगा।

उन्होंने बताया कि यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही है, वे भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही यथावत होगी।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर-शहर (दक्षिण, पूर्व एवं उत्तर) को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्राधिकार में जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक एवं प्राथमिक) के सहयोग से जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में मंगलवार, एक मई से इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

शिक्षा उपनिदेशक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, दिए निर्देश

राजसमंद |

बीकानेर से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डाॅ. मूलचंद बोहरा दो दिवसीय राजसमंद प्रवास पर रहे। जहां उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल उपली ओड़न, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मोड़वा, निजी स्कूल श्रीजी पब्लिक स्कूल, द स्मार्ट स्टडी स्कूल का निरीक्षण किया। शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल तरसिंघड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल लवाणा, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागोल और भाणा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय स्कूल में प्रवेशोत्सव संबंधित और निजी स्कूलों में आरटीई से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान छगन लाल पूर्बिया, तकनीशियन सहायक प्रांचल सिंह मौजूद थे।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

स्कूलों में लाइव टॉक शो से जानेंगे बच्चों अौर पेरेंट्स की परेशानी, ताकि कंट्रोल हो क्राइम

                                    बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध मामले और बच्चों के मन की परेशानी जानने के लिए स्कूलों में नए सत्र से लाइव टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे औैर अभिभावक उनके सामने आ रही समस्याओं को स्कूल प्रबंध के सामने रख पाएंगे। इससे बच्चों के साथ आ रही स्कूल में परेशानियां कम होगी और जो संचार का गैप है वह भी समाप्त होगा। इससे स्कूलों और बच्चों के साथ हो रहे क्राइम पर भी कंट्रोल हो सकेगा।

यह बात राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को एक निजी होटल में सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी से अपराध शास्त्र नीति निर्माण विषय पर हुई कार्यशाला में कही। बाल सुधार गृह में बढ़े रही अपचारियों की तादात और गृह से भागने वाले मामले को लेकर मनन ने कहा कि बाल अपचारियों के लिए उन्हीं के स्थान पर योगा आैर मेडिटेशन शुरू करवाया जाएगा। शुरूआती रुप में इसे धौलपुर जिले में शुरू किया गया है। साथ ही प्रयोग के तौर पर धौलपुर में चाइल्ड थाना भी बनाया है। इससे बच्चों में कुछ सुधार भी हो रहा है।

कार्यशाला में इन्होंने भी संबोधित किया

कार्यशाला में राजस्थान विद्यापीठ के महिला अध्ययन विभाग की निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बाल एवं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी। सेन्टर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड पब्लिक पॉलिसी के निदेशक आर. रोचिन चन्द्रा ने भी संबोधित किया।

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

RBSE Results 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी जल्द जारी कर सकता है 12वीं कॉमर्स के नतीजे मई की शुरुआत में जारी हो सकते हैं नतीजे

                                   Rajasthan Board 12th Result 2018 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अगले महीने की शुरुआत में 12वीं कॉमर्स परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। सबसे पहले संपन्न हुई 12वीं वाणिज्य परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या सबसे कम होती है। इस संकाय में सबसे काम विषय होते हैं। जिससे उत्तर पुस्तिका जाचंने में समय भी सबसे कम लगता है। RBSE 12th Commerce Result 2018 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जायेगा। वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विज्ञान संकाय के परिणाम जारी होंगे। विज्ञान में अधिक विषय होने के कारण थोड़ा सा समय ज्यादा लगेगा।

RBSE 12th Art result 2018

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कला संकाय का परीक्षा परिणाम मई महीने की शुरुआत में जारी किया जाता है। कला वर्ग से विद्यार्थी चिकित्सा तकनिकी को छोड़ सभी क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। तकनिकी के क्षेत्र में करेर बनाने के लिए उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। RBSE 12th Art result 2018 कला वर्ग से अध्यापक और सभी सिविल नौकरियों में भाग्य आजमाया जा सकता है। कला वर्ग में सबसे अधिक विद्यार्थी पढाई करते हैं।


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

आधार में फंसा वन टाइम रजिस्ट्रेशन ; ओटीपी से आवेदन अटके तब आयोग ने खत्म की अनिवार्यता

                                राज्य में सरकारी सेवा की एक के बाद एक निकल रही बम्पर भर्तियों के बीच वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के लिए जरूरी “आधार” ने ऐसा पेच फंसा दिया है कि हजारों आवेदन अटक रहे हैं। अपने आधार में मोबाइल नंबर अपग्रेडेशन सहित अन्य छोटी-बड़ी गलतियों से समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते आवेदकों के लिए ये हालात पैदा हुए हैं। आयोग के टि‌्वटर अकाउंट पर प्रदेशभर से इस तरह की शिकायतों का अंबार लग गया है। इधर, हालात भांपते हुए आयोग ने कहा फिलहाल आवेदन में आधार जरूरी नहीं रहेगा।

राज्य लोक सेवा आयोग ने भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत इसी अप्रैल माह से की है। आवेदकों के लिए बड़ी परेशानी तब सामने आने लगी जब संबंधित आवेदक के आधार को ओटीआर से लिंक कर दिया गया। उन आवेदकों के लिए यकायक परेशानी खड़ी हो गई है, जिनके आधार में पहले से मोबाइल नंबर सहित विभिन्न प्रकार की त्रुटियां रह गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी आधार रजिस्ट्रेशन के वक्त लिंक किए गए मोबाइल नंबरों से आ रही है। ओटीपी उन्हीं नंबरों पर फाॅरवर्ड होता है, जो पहले आधार में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में जिनके नंबर विभिन्न कारणों के चलते बदल गए हैं, उनके लिए ओटीआर के लिए आगे का प्रॉसेस करना मुश्किल हो गया है। कई अभ्यार्थियों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब आरपीएससी के समनांतर भर्ती एजेंसी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में आधार जरूरी नहीं है, तो सिर्फ आयोग में ही ऐसा क्यों किया गया?

 अधीनस्थ बोर्ड की भर्तियों में नहीं मांगा जा रहा है आधार नम्बर

आयोग ने ओटीआर के लिए आधार अनिवार्य किया है जबकि राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में फिलहाल यह जरूरी नहीं है। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट तनवीर अहमद का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार अभी भर्ती में आधार अनिवार्य नहीं है। हर रिक्रूटमेंट एजेंसी को यह भी सुनिश्चित करना होता है कि चयन में गड़बड़ी न होने पाए। इसलिए संबंधित एजेंसी आधार को इस रूप में इस्तेमाल करती है तो इसे अनुचित भी नहीं माना जा सकता।


हमने ओटीआर को आंशिक रूप से लागू कर दिया है। हालांकि, आरपीएससी की तरह इसे आधार से कनेक्ट नहीं किया गया है। यह उन आवेदकों की सुविधा के मद्देनजर है जिनके किसी वजह से आधार नहीं बने हैं। हालांकि, समय के साथ इसे आगे अपडेट कर दिया जाएगा। - बी.एल. जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

Saturday, 28 April 2018

शालादर्शन पोर्टल पर सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के कार्यग्रहण संबंधित आवश्यक सूचना एवं निर्देश -

शालादर्शन पोर्टल के DEO लॉगिन पर 

"अप्रदर्शित कार्मिकों की प्रविष्टि करें"

Module

में निम्न फील्ड Mandatory नहीं है


आधार नंबर

मोबाइल नंबर

वर्तमान पद पर कार्मिक की सेवा अभिलेखों के अनुसार मूल पदस्थापन विद्यालय/ कार्यालय में कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर वर्तमान पदस्थापन जिले में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

वर्तमान पद पर प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की प्रा. शिक्षा विभाग में प्रथम कार्यग्रहण तिथि

कार्मिक की राजकीय सेवा में आने की प्रथम कार्यग्रहण तिथि

अतः आपके जिले में सीधी भर्ती से नवचयनित प्रधानाध्यापकों (द्वितीय श्रेणी) के नियुक्ति आदेशों में वर्णित सूचनाएं आज ही प्रविष्ट करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में कार्यग्रहण कर चुके कर्मिकों की संबधित PEEO/BEEO लॉगिन से कार्यग्रहण प्रविष्टि आज ही करवाया जाना सुनिश्चित करें

आज्ञा से-

उपायुक्त शालादर्शन

द्वारा

सुरेश ओला
सहायक शालादर्शन प्रभारी
RCEE, जयपुर


COPY & PASTE FROM:- 👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫

135 दिन बाद एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल:9वीं-11वीं की सुबह 7:30 से 12:30 तक लगेगी क्लास, 10वीं-12वीं वालों को 8 बजे से जाना होगा, पेरेंट्स की लिखित में अनुमति जरूरी...

 बीकानेर लेखक: दिलीप सिंह पंवार बीकानेर जिले में 56 और सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 113 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। - Dainik Bhaskar बीक...